Kanpur: 90 साल की लीज पर निर्माण कंपनी को मिला झकरकटी बस अड्डा, आधुनिकीकरण के लिए नापजोख शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शहीद मेजर सलमान खान अंतर्राज्यीय झकरकटी बस अड्डे के आधुनिकीकरण का काम नए वित्तीय वर्ष से शुरू होगा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने पीपीपी मॉडल के तहत 90 साल के लिए बस अड्डा निर्माणकर्ता कंपनी को सौंपा है। शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारियों की सर्वे टीम बस अड्डा पहुंची और पेड़ों का विवरण एकत्र किया। 

तीन साल के लिए शिफ्ट होगा बस अड्डा

झकरकटी बस अड्डे पर तीन वर्षों तक निर्माण कार्य चलना अनुमानित है। इसे देखते हुए बस अड्डे का संचालन अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा। परिवहन विभाग शहर की सीमाओं पर बसों का संचालन करने के प्रयास है। 

निजी बसें भी होंगी संचालित 

निजी लग्जरी बसें अभी फजलगंज समेत कई स्थानों से विभिन्न शहरों व प्रांतों के लिए संचालित होती हैं। ये बसें सड़क पर ही सवारी भरती हैं। निजी बस स्वामियों को आधुनिकीकरण के बाद झकरकटी बस अड्डे से बस संचालन सुविधा मिल सकती है।  

परिवहन निगम कानपुर परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमारके अनुसार अप्रैल माह से झकरकटी बस अड्डे का पीपीपी मॉडल के तहत निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पीपीपी मॉडल के बाद कंपनी के पास बस अड्डा 90 साल की लीज पर रहेगा।

यह भी पढ़ें- कानपुर के GSVM कॉलेज में बोले विशेषज्ञ- स्टेम सेल व पीआरपी से निसंतान दंपति की भर सकती खुशियों से झोली, जानिए मामला

 

संबंधित समाचार