आत्मघाती कदम : पिता ने टीवी देखने पर डांटा तो छात्र ने लगा लिया फंदा
Lucknow, Amrit Vichar : पारा के बुद्धेश्वर इलाके में कक्षा-9 के छात्र फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि टीवी देखने पर पापा ने फोन पर डांटा था। इसके बाद से वह नाराज था। हसनगंज इलाके में युवक ने फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
बुद्धेश्वर निवासी महेंद्र पाल सिंह उन्नाव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। बेटा सुश्रुत पार्थ (16) भपटामऊ स्थित सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में कक्षा-9 का छात्र था। मामा महेश पाल सिंह ने बताया कि जीजा महेंद्र शुक्रवार को ड्यूटी पर गए थे। शुक्रवार दोपहर उन्होंने घर पर फोन किया तो सुश्रुत टीवी देख रहा था। इसपर उन्होंने उसे डांटा और टीवी बंद कर पढ़ाई करने के लिए कहा। डांट से क्षुब्ध सुश्रुत किसी से कुछ बोले बिना अपने कमरे में चला गया।
कुछ देर बाद मां उसे देखने कमरे में गई तो वह वहां नहीं था। कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। दूसरे मंजिल पर जाने के लिए वह जीने पर गई तो दरवाजा दूसरी तरफ से बंद था। इसके बाद वह पड़ोसी की छत से उतरकर तीसरे माले पर बने कमरे में गई तो सुश्रुत पंखे के कुंडे से दुपट्टा के फंदे से लटका हुआ था। चीख सुनकर आसपड़ोस के लोग दौड़े। आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने सुश्रुत को मृत घोषित कर दिया। परिवार में एक छोटी बहन है।
वहीं, हसनगंज के डालीगंज स्थित अतुल चौराहे के पास रहने वाले आशीष सक्सेना (21) ने शनिवार सुबह कमरे में फंदा लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोहे का गेट तोड़ा। आनन-फानन में फंदे से आशीष को उतारकर ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने छानबीन की लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
सड़क हादसों में महिला समेत 3 की मौत
सरोजनीनगर के गौरी में ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा सवार महिला की मौत हो गई। जबकि चालक समेत 4 सवारियां घायल हो गईं। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। वहीं, कृष्णानगर स्थित बाराबिरवा चौराहे पर शुक्रवार देर ड्यूटी से लौट रहे बादक सवार अधेड़ की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गयी। उधर, ठाकुरगंज के नगरिया मोहल्ले में बेकाबू कार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना घटना सीसी कैमरे में कैद हुई है।
पिपरसंड निवासी कामेंद्र ने बताया कि मां मोनारा देवी (55) शुक्रवार दोपहर ई-रिक्शे से गौरी बाजार जा रहीं थी। गौरी इलाके में बेकाबू ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में मां मोनारा ई-रिक्शा के नीचे दब गई। जबकि ई-रिक्शा चालक और तीन सवारियां छिटककर दूर जा गिरे। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मोनारा देवी को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति ने बताया कि मोनारा के पति अशोक कुमार की एक माह पहले बीमारी से मौत हो गई थी।
वहीं, नाका के हरिनगर निवासी शरद श्रीवास्तव (51) शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे ड्यूटी खत्म कर पल्सर बाइक से घर लौट रहे थे। बाराबिरवा चौराहे से आलमबाग की ओर टर्न करते समय बेकाबू डंपर (यूपी 14 एमटी 1972) की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायल को अवध अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने शरद को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि डंपर चालक इंग्लेश निवासी कन्हईपुरवा हरदोई को पकड़ लिया गया है।
उधर, ठाकुरगंज के जहरा काॅलोनी निवासी फवाद अली (45) शुक्रवार रात घर आ रहे थे। नगरिया इलाके में काली रंग की बेकाबू कार ने फवाद को रौंद दिया। घटना देख राहगीर दौड़े तो आरोपी कार लेकर भाग निकला। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन आए। घायल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने फवाद अली को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई कासिफ अली की शिकायत पर कार चालक यशराज त्रिपाठी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने बताया कि घटना सीसी कैमरे में कैद है।
यह भी पढ़ें- प्रदेश में होमगार्ड जवानों का टोटा, खाली पड़ें है 44,972 पद : मंत्री धर्मवीर ने साझा की जानकारी
