Kanpur: जूही बंबुरहिया में भरा सीवर, लोग बोले- दो महीने से परेशान, आंदोलन की दी चेतावनी
कानपुर, अमृत विचार। जूही बंबुरहिया के श्याम बिहारी सैनी के निवास वाली गली से चौरसिया निवास तक सीवर का पानी भर गया। जिससे स्थानीय परेशान हुये। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पिछले 2 माह से सीवर का पानी भर रहा है। साफ कराने की जिम्मेदारी कोई भी जन प्रतिनिधि नहीं ले रहा है।
समस्या का निदान कराए वरना होली के पहले आंदोलन किया जाएगा। क्षेत्र के ओम प्रकाश पांडे, मधु चौरसिया, कुमुद साहनी, विजय शंकर त्रिपाठी, जीत श्याम सैनी, सुजीत सीढ़ी, मयंक वाजपेई, गणेश दुबे ने महापौर प्रमिला पांडेय को जानकारी देकर इस मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की।
