अब Kanpur के इन चौराहों का होगा कायाकल्प... नगर निगम हरियाली, फव्वारों और खूबसूरत रोशनी की करेगा व्यवस्था

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम 25 चौराहों को खूबसूरत बनाने के साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट के बेहतर उपाय करेगा। इस काम पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि शहर में प्रमुख चौराहों को विकसित करने के साथ सबसे ज्यादा फोकस ट्रैफिक मैनेजमेंट पर रखा गया है। अतिक्रमण से चौराहों को मुक्त कराया जाएगा। वाहन न फंसे इसके लिए स्लिप रोड बनाई जाएगी। चौराहों के आसपास हरियाली विकसित की जायेगी। बीच में लाइटिंग करके फव्वारे लगाए जाएंगे और आई लैंड बनाए जायेंगे।

इन चौराहों का होगा कायाकल्प  

विजय नगर, शास्त्री चौक, फजलगंज, घंटाघर, शिवली चौराहा, बर्रा बाईपास, सरसैया घाट, रावतपुर, मूलगंज, रामादेवी, हैलट तिराहा, सचान चौराहा समेत अन्य।

यह भी पढ़ें- कानपुर की बस्तियों में बुलडोजर चलवाने का मुद्दा विधानसभा में उठा, सपा विधायक नसीम सोलंकी ने कहा ये...

 

संबंधित समाचार