कासगंज: कूड़ा बीनते समय नाले में गिरकर युवक की मौत, परिवार में कोहराम
कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक का शव नाले में पड़ा हुआ मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की शिनाख्त मृतक की मां ने की। उन्होंने बताया कि वह कूड़े में प्लास्टिक और लोहे की बोतले बीनने का काम करता था। उसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सहावर गेट स्थित लालपुर नई हवेली इलाके के नाले में मिले 23 वर्षीय युवक की शिनाख्त शहर के मुहल्ला मोहन बाल्मीकि बस्ती निवासी महिला पिंकी ने अपना बेटा 23 वर्षीय आशीष पुत्र नरेश कुमार के रूप में की है। उन्होंने बताया कि वह रविवार की दोपहर 12 बजे के लगभग घर से खाना खाने के बाद कूडे के ढेरो में प्लास्टिक और लोहे की बोतले बीनने के लिए गया हुआ था। अचानक वह कूडा बीनते समय नाले में गिर गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची 112 और कोतवाली पुलिस ने नाले में युवक को तलाश के लिए जेसीबी को लगाया। काफी देर बाद युवक को नाले से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया नाले से निकाले गए शव की शिनाख्त हो चुकी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पैर फिसलने से युवक की नाले में गिरकर मौत हुई है। परिजनों ने बताया कि वह कूडे में से प्लास्टिक और लोहे की बोतले बीनने का काम करता था।
