फतेहपुर में लंकापति रावण, बाणासुर व जनक की बाइकें चोरी; वाहन गायब देख कलाकारों के उड़े हाेश, रामलीला का मंचन करने आए थे...
फतेहपुर, अमृत विचार। चांदपुर थानाक्षेत्र में रामलीला का मंचन करने आए कलाकारों की देर रात बाइक चोरी हो गई। सुबह बाइक गायब देख कलाकार दंग रह गए। कुछ देर बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
चांदपुर थानाक्षेत्र के बुढन्दा गांव में शनिवार की रात राम विवाह लीला का मंचन होना था। जिसके लिए अलग-अलग जनपदों से बड़े-बड़े कलाकारों को बुलाया गया था। जिसमें राजा जनक जी का अभिनय करने के लिए कानपुर जनपद के पनकी के रतनपुर गांव निवासी अभिनेता आदित्य कुमार तो वही लंकापति रावण का अभिनय करने के लिए गौरव मिश्रा को बुलाया गया था।
जबकि बाणासुर का अभिनय करने के लिए गंगा घाट थानाक्षेत्र के पिपरी गांव निवासी अभिनेता राम प्रकाश तिवारी को बुलाया गया था। देर रात राम विवाह लीला का मंचन शुरू हुआ सभी कलाकार मंच पर अपनी कला से लोगों का मन मोह रहे थे। लोग टकटकी लगाए राम विवाह लीला का मंचन कर रहे थे। उसी दौरान अंधेरे का फायदा उठा अज्ञात चोरों ने उक्त तीनों कलाकारों की बाइक चोरी कर ले गए।
सुबह जब लीला का मंचन खत्मकर कलाकार अपनी बाइकों के पास पहुंचे तो बाइके गायब थी। बाइकों को गायब देख कलाकारों के होश उड़ गए। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों संग कलाकारों ने बाइकों की काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। जिसके बाद कलाकारों ने बाइक चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। चोरी गई बाइकों में एक अपाचे व दो पल्सर बाइकें शामिल है।
