Barabanki Overspeeding : अनियंत्रित डीसीएम ने मासूम को रौंदा, दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichaar : कोतवाली नगर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसा ग्राम रघई में शनिवार की शाम हुआ। गांव के सत्येन्द्र गौतम का भतीजा दीपांशु गौतम अपने घर के पास रेलवे क्रासिंग किनारे खेल रहा था।

इसी दौरान तेज रफ्तार डीसीएम ने मासूम को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन चालक सलमान पुत्र पीर मोहम्मद, निवासी सिकंदरपुर, रथ, हमीरपुर अत्यधिक तेज गति से गाड़ी चला रहा था, जिससे यह भयावह दुर्घटना घटी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग बच्चे को बचाने के लिए दौड़े और आनन फानन में दीपांशु को हिन्द अस्पताल लेकर गए।

जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मासूम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृत बालक का पिता बंटी पेशे से राजगीर है।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : नष्ट कराया डेढ़ लाख का 40 हजार पाउच पानी, FSDA ने महादेवा मेले में की कार्रवाई

संबंधित समाचार