Bareilly: कुंभ स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहे डिस्ट्रीब्यूटर की दिल का दौरा पड़ने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। कुंभ एक्सप्रेस में एक एल्युमिनियम फॉयल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर को व्यापारी से फोन पर बात करते समय हार्ट अटैक पड़ गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी ने शनिवार शाम यात्री के शव को कोच से नीचे उतारा। जेब से मिले पते के आधार पर परिजनों को सूचना दी।

जीआरपी प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि कुंभ स्पेशल 04661 प्लेटफार्म तीन पर रुकी तो कोच एस-4 कोच में सफर कर रहे यात्री के निधन होने का मीमो मिला। वह एसआई तरुण कुमार, सिपाही विनीत कुमार, अंकित कुमार के साथ कोच में गए और शव नीचे उतारा। शव की तलाशी में जेब से 100-100 की दो गड्डियां और पर्स में 1765 रुपये और दो मोबाइल फोन मिले। जेब से मिले पते के आधार पर उनकी पहचान देवेन्द्र शर्मा के रूप में हुई। सूचना पर रविवार सुबह उनके भाई सुशील कुमार और बेटे राहुल शर्मा आए और पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कहकर शव ले गए।

भाई सुशील कुमार ने बताया कि उनके भाई देवेन्द्र शर्मा एल्युमिनियम फॉयल फ्रैश रैप कंपनी के उत्तर प्रदेश के डिस्ट्रीब्यूटर थे। वह गाजियाबाद के मोदीनगर से 10 फरवरी को काम से लखनऊ गए थे और शनिवार को वहां से कुंभ स्पेशल ट्रेन से वापस आ रहे थे। वह एक व्यापारी से बात कर रहे थे कि अचानक बात करते-करते वह गिर गये। फोन कटने पर व्यापारी ने फोन किया तो पड़ोस में बैठे यात्रियों ने उनके बेहोश होने की जानकारी दी।

संबंधित समाचार