शाइन सिटी पर एक और धोखाधड़ी की रिपोर्ट: प्लॉट में कैश बैक प्लान के नाम पर ठगे 25.75 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Lucknow, Amrit Vichar: प्लॉट समेत तमाम लुभावनी स्कीम के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने वाली शाइन सिटी के खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज हुई है। पीड़ित ने प्लॉट बुकिंग में कैश बैक प्लान के नाम पर 25.75 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सीएमडी समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर निवासी श्रीराम मौर्य ने बताया कि वर्ष 2018 में प्लॉट खरीदने के इच्छुक थे। इसी दौरान एक फोनकर्ता ने खुद को शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी का सेल्स एक्जीक्यूटिव अली खान बनकर किफायती दर पर प्लॉट दिलाने का झांसा दिया। कंपनी में संपर्क करने पर उनकी मुलाकात सीएमडी राशिद नसीम और अन्य से हुई। समझाया गया कि प्लॉट खरीदने पर चार साल में दोगुना रकम (कैश बैक प्लान) वापस की जाएगी। दस्तावेज देखने के बाद श्रीराम ने प्लॉट बुक कराया। किस्तों में 21.21 लाख रुपये जमा किए। इसके अलावा बेटे अमित और मारुति के नाम पर दो प्लॉट बुक कराकर 4 लाख दिए।

आरोपियों ने इसमें तीन साल में दोगुना की बात कहते हुए 4.54 लाख के चेक दिए। तय समय के बाद आरोपी आनाकानी करने लगे। वर्ष 2020 में सीएमडी राशिद नसीम की करतूत का पता चला। थाने में शिकायत के बाद भी मदद नहीं मिली। 25.75 लाख की ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। निर्देश पर गोमतीनगर पुलिस ने राशिद नसीम, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नाजिम शेख और अली खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- किशोरी को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म : महिला के बुलाने पर पीड़िता गई थी, घर में बनाया था बंधक

संबंधित समाचार