अग्निकांड में बिल्डिंग मालिक और प्रबंधक पर प्राथमिकी : आग से झुलसे व्यवसायी के साले ने लगाए मानकों की अनदेखी के आरोप
Lucknow, Amrit Vichar: दरोगा खेड़ा स्थित पार्थ रिपब्लिक की गोल्डन फिश टावर नंबर -3 बिल्डिंग में आग की घटना के मामले में सरोजनीनगर पुलिस ने बिल्डिंग मालिक और प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। रिपोर्ट आग में झुलसे ओम तिवारी के अधिवक्ता साले ने दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बताते चलें कि बीती 20 फरवरी को सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा स्थित पार्थ रिपब्लिक की गोल्डन फिश टावर नंबर -3 बिल्डिंग के चौथे तल पर स्थित फ्लैट में आग लग गई थी। इस दौरान फ्लैट में रहने वाले ओम तिवारी झुलस गए थे। घायल के साले ठाकुरगंज मल्लाही टोला निवासी अधिवक्ता अश्वनीकांत पांडेय ने आरोप लगाया है कि अपार्टमेंट के मालिक और प्रबंधक द्वारा मानकों की अनदेखी कर अपार्टमेंट का निर्माण कराया गया। साथ ही बिल्डिंग में फाॅयर सेफ्टी और पानी की कोई व्यवस्था न होने के कारण ओम तिवारी गंभीर रूप से झुलस गए थे। आग से उनका काफी आर्थिक नुकसान भी हो गया। वर्तमान समय में ओम तिवारी श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। सरोजनीनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Lucknow accident: चार सड़क हादसे में बच्ची व युवक की मौत, 10 घायल
