मुरादाबाद : दुकान की सील खुलेगी और रीन्यूअल प्रीमियम पर होगी चर्चा...नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल से मिले नगर विधायक रितेश गुप्ता
लखनऊ से लौटते ही नगर विधायक ने नगर निगम की दुकानों में किरायेदार दुकानदारों के मुद्दे को लेकर शुरू की कवायद, रात में ही नगर आयुक्त के आवास पर पहुंच दुकानों के मामले में की वार्ता
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल से व्यापारियों की दुकानों के मुद्दे पर बातचीत करते नगर विधायक रितेश गुप्ता।
मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम की दुकानों का किराया और प्रीमियम बढ़ाने के विवाद को हल कराने के लिए नगर विधायक रितेश गुप्ता ने शनिवार की रात में लखनऊ से लौटते ही मोर्चा संभाल लिया। वह रात में नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल से मिले और मुद्दे का हल निकालने का आग्रह किया। इसके बाद दिन में व्यापारियों के साथ बैठक करके उनकी समस्या सुनी और बाद में आश्वस्त किया कि वह दो-चार दिनों में इस मुद्दे का हल निकलवाने के लिए सभी पक्षों को एक साथ बैठाकर चर्चा करेंगे। नगर विधायक के आश्वासन पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों खोल लीं।
नगर निगम की दुकानों का किराया अचानक कई गुना बढ़ाये जाने और दुकानों की रीन्युअल प्रीमियम बढ़ाने के विरोध में बुधबाजार, टाउन हाल तथा हैलट रोड के करीब 200 से अधिक दुकानदार पिछले तीन दिनों से आंदोलित हैं। दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद करके धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। विधानसभा सत्र में व्यस्त होने के कारण शहर से बाहर रहे नगर विधायक रितेश गुप्ता ने शनिवार की रात में वापस लौटते ही दुकानों के मुद्दे को उठा लिया और सर्वमान्य हल निकालने के प्रयास शुरू कर दिये। व्यापारियों के पक्ष में खड़े नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि वह अपने दुकानदार भाइयों के हितों का नुकसान नहीं होने देंगे और सर्वमान्य हल निकाला जाएगा।
नगर विधायक ने शनिवार रात में पहले नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल से मुलाकात की और व्यापारियों के मुद्दे पर चर्चा की। नगर विधायक ने बताया कि नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम की दुकानों का किराया और रीन्यूअल प्रीमियम बढ़ाने का प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड की बैठक में पास हुआ है। ऐसे में वह इस पर कुछ भी नहीं कर सकते हैं। नगर विधायक ने रविवार को दिन में बुधबाजार स्थित साईं ग्रांड होटल में व्यापारियों के साथ बैठक करके नगर आयुक्त के साथ हुई बैठक में हुई चर्चा समेत अन्य वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए आश्वस्त किया प्रकाश बेकरी की सील तत्काल खुलवाई जाएगी और दुकानों के किराया तथा रीन्यूअल प्रीमियम के बारे में सभी पक्षों की एक कमेटी बनाकर सर्वमान्य हल निकाल लिया जाएगा।
नगर विधायक ने आश्वस्त किया कि वह व्यापारियों के साथ हर पल खड़े हैं। बैठक में संदीप बजाज, विजय मदान, रतन लाल भाटिया, वीरेंद्र अरोड़ा, गिरधर गोपाल, सरदार भूपेंद्र सिंह, हिमांशु सिंह, सतीश ढल, गुरदीश, ऋषि वासन, सोनू धवन, नितिन राज मौजूद रहे।
नगर विधायक के आश्वासन पर व्पायारियों ने दुकानें खोलीं
नगर विधायक रितेश गुप्ता ने व्यापारियों से बात करके उन्हें आश्वस्त किया कि उनके मुद्दे पर वह पूरी तरह से संजीदा होकर लगे हुए हैं और व्यापारियों कि सहमति के आधार पर ही किराया तथा अन्य चीजें तय कराने की कोशिश की जाएगी। फिलहाल नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल और मेयर साहब शहर से बाहर हैं। दो दिन बाद उनके वापस आने पर इस मुद्दे पर सभी पक्षों आमने-सामने बैठाकर हल निकाला जाएगा। इस दौरान दुकानें बंद करने से आप सभी का कारोबार का नुकसान हो रहा है। फिलहाल आप लोग अपनी दुकानें खोलें। नगर विधायक के आश्वासन पर दुकानदार मान गए और दोपहर बाद बंद दुकानों को खोल दिया गया।
मेयर साहब! व्यापारियों का दिमाग खराब हो गया तो समझ लीजिएगा
नगर निगम की दुकानों में किरायेदार व्यापारियों के साथ बैठक में नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि उन्हें पता चला है कि हमारे प्रथम नागरिक ने नगर निगम बोर्ड बैठक में दुकानों का किराया बढ़ाने और दुबारा प्रीमियम लिए जाने का प्रस्ताव पारित कराया है। यह गलत बात है। आप सभी व्यापारियों की बदौलत ही मैं विधायक हूं और वह मेयर। यहां तक भाजपा की सरकार भी आप सब के बूते ही बनी है। नगर विधायक यहीं नहीं रुके कहा कि उन्हें व्यापारियों से बात-चीत में यह बात पता चली कि जब कुछ व्यापारी शहर के प्रथम नागरिक से मिलने गए तो कहा कि उनका दिमाग सटक गया तो बुलडोजर चलाकर सभी दुकानें ध्वस्त करा दी जाएंगी। नगर विधायक ने कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि अगर व्यापारियों का दिमाग खराब हो गया तो फिर उनका क्या होगा।
