मुरादाबाद : यूपी बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, स्कूल के बाहर बच्चों की लगी लंबी-लंबी लाइन...लिस्ट में रोल नंबर और कक्ष नंबर तलाशते दिखे
मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं। सोमवार को 108 परीक्षा केंद्रों पर 79,457 विद्यार्थी 10वीं, 12वीं की परीक्षा देंगे। सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन सुबह से स्कूल के बाहर बच्चों की लंबी-लंबी लाइन लगी रहीं। वहीं स्कूलों के बाहर अभिभावकों की भीड़ लगी रही। कहीं बच्चे स्कूल के बाहर लगी नामों की लिस्ट में अपना रोल नंबर और कक्ष नंबर तलाशते रहे। वहीं लाइन में खड़े बच्चों की अध्यापक तलाशी लेते नजर आए। बच्चों को पहले दिन अपनी सीट तलाशने में और कक्षा खोजने में हल्की-फुल्की दिक्कत का सामना करना पड़ा।

विद्यालयों में अध्यापक द्वारा माइक से भी बच्चों को उनके कक्ष नंबर और रोल नंबर के बारे में जानकारी दी जा रही थी। कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज में के आर इंटर कॉलेज से आई 14 छात्राओं को विद्यालय में प्रवेश करते वक्त रोक दिया गया। इन सभी छात्रों पर प्रवेश पत्र के अलावा रजिस्ट्रेशन पेपर नहीं था।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुबाला त्यागी ने बिना रजिस्ट्रेशन के पेपर करने की बात से पहले तो इंकार किया बाद सभी बच्चों के भविष्य को देखते हुए कल रजिस्ट्रेशन पेपर लाने की बात पर पेपर देने की सहमति बनी। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों से अगले पेपर में रजिस्ट्रेशन पेपर लाने के लिए लिखित रूप में लिया है, साथ ही रजिस्ट्रेशन पेपर नहीं होने पर परीक्षा नहीं देने दी जाने वाली बात भी लिखित रूप में ली हैं। इसके बाद सभी बच्चे हैं परीक्षा में बैठ सकी।

लिहाजा रविवार को ही परीक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडे ने भी केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और केंद्र व्यवस्थापकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। यूपी बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जनपद को 14 सेक्टर व 5 जोन में बांटा गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षाओं पर नजर रखेंगे। सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक शतानंद शर्मा ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि 9 केंद्र व्यवस्थापकों को बदला गया है। बोर्ड परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पांच सचल दल का गठन किया गया है। इनमें से एक सचल दल की वह खुद अगुवाई करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय सर्वेश सिंह और सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक शतानंद शर्मा के अलावा दो सचल दलों में डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता रहेंगे। यूपी बोर्ड की परीक्षा में माध्यमिक और बेसिक शिक्षा से 4500 अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के पहले दिन विद्यार्थियों को सुबह उनके रोल नंबर किस कक्ष नंबर में है इसका माइक से अनाउंसमेंट कराया जाए। जिससे बच्चों को अपने व सीट देखने में किसी प्रकार कर कोई परेशानी न हो। इसके अलावा स्ट्रांग और उत्तर पुस्तिका के कक्ष में केवल प्रधानाचार्य और केंद्र व्यवस्थापक को जाने की अनुमति होगी। कोई अध्यापक उत्तर पुस्तिका कक्ष के आस पास भी नहीं जाएगा। उत्तर पुस्तिका कक्ष के बाहर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर नकल करते पकड़े गए छात्र को सन 1992 के नकल विरोधी अधिनियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वही सार्वजनिक रूप से सोल्वर गैंग द्वारा पेपर सॉल्व करते पकड़े जाने पर कार्रवाई के क्रम में केंद्र व्यवस्थापक पर एक करोड़ जुर्माना और कारावास का भी प्रावधान है। 2024 में बने नकल विरोधी अधिनियम में उससे जुड़े एक व्यक्ति को इस कार्रवाई से गुजरना भी पड़ेगा।
108 केंद्रों पर 79457 परीक्षार्थी 10वीं, 12वीं की परीक्षा देंगे। सभी केंद्रों को सीसीटीवी के माध्यम से जनपदीय कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। जिसकी कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। परीक्षा कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू रहेगा। कंट्रोल रूम प्रभारी कार्यालय के ही रवेंद्र सिंह बनाया गया है। किसी भी तरह की गड़बड़ी की कंट्रोल रूम के नंबर 9012268658 फोन करके दे सकते हैं। - देवेंद्र पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक
