मुरादाबाद : 12वीं के छात्र मनीष के प्रवेश पत्र पर लगा दी छात्रा की फोटो, अध्यापक व कंप्यूटर ऑपरेटर की लापरवाही से छूट सकती है परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। अगवानपुर के मटरु सिंह इंटर कॉलेज में 12 वीं कक्षा के छात्र मनीष के प्रवेश पत्र में कंप्यूटर ऑपरेटर की लापरवाही से छात्रा की फोटो अपलोड कर दी गई। क्लास टीचर ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। प्रवेश पत्र को सही कराने के लिए मनीष व विद्यालय के शिक्षक रविवार की सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के चक्कर काटते नजर आए। विद्यालय के अध्यापक अक्षय शर्मा परीक्षा से एक दिन पहले प्रवेश पत्र में फोटो सही कराने आए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडे ने बताया कि विद्यालय की बड़ी लापरवाही है। लेकिन, बच्चे के भविष्य को देखते हुए प्रवेश पत्र में छात्र के फोटो को सही करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया है।

15 दिन पहले विद्यालय को मिले प्रवेश पत्र को 12वीं कक्षा के अध्यापक भी प्रवेश पत्र वितरण करते वक्त इस चूक नहीं पकड़ पाए। महाराजा अग्रसेन स्कूल के 12वीं के छात्र मनीष ने अनुसार, परीक्षा से दो दिन पहले सभी चीजें एकत्र करते वक्त नजर पड़ी तो मीनष ने विद्यालय में आकर मामले की जानकारी दी। जिसमें छात्र के प्रवेश पत्र में गलत फोटो को सही कराने के लिए विद्यालय के अध्यापक मनीष शर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में चक्कर काटते नजर आए। अध्यापक ने बताया कि केवल मनीष की फोटो कंप्यूटर की लापरवाही से बदली गई है। जबकि छात्रा की फोटो सही है। विद्यालय की लापरवाही का खामियाजा छात्र मनीष को भुगतना पड़ सकता है।

विद्यालय के अध्यापक अक्षय ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में प्रवेश पत्र में लगे फोटो को बदलने के लिए आए हैं। परीक्षा से एक दिन पहले प्रवेश पत्र में फोटो सही कराने आए हैं। लेकिन होगा का या नहीं। दोनों सुबह 9 बजे से जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में चक्कर काटते नजर आए। 

जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडे ने बताया कि विद्यालय की बड़ी लापरवाही है। लेकिन बच्चे के भविष्य को देखते हुए प्रवेश पत्र में छात्र के फोटो को सही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मातम में बदली खुशियां...महाकुंभ स्नान करने गए युवक को बस ने रौंदा, मौके पर मौत 

 

संबंधित समाचार