मुरादाबाद : मातम में बदली खुशियां...महाकुंभ स्नान करने गए युवक को बस ने रौंदा, मौके पर मौत
मुरादाबाद। महाकुंभ में स्नान के लिए गए नागफनी थाना क्षेत्र के युवक की हादसे में मौत हो गई। युवक फाफामऊ में पार्किंग में सो रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया
थाना नागफनी क्षेत्र के बंगला गांव से बीती 21फरवरी को श्रद्धालुओं से भरी एक बस महाकुंभ गई थी। जिसमें बंगला गांव निवासी गीतेश सैनी अपनी (35) अपनी मां नमिता सैनी के साथ स्नान के लिए गया था। महाकुंभ में स्नान करने के बाद बस बीते शनिवार की रात बस वापसी की तैयारियां में थी। बस को फाफामऊ में खड़ा किया गया था और रात में सभी श्रद्धालु थकान दूर करने के लिए पार्किग में सो रहे थे। वहीं गीतेश सैनी भी सो रहा था।
बताया गया कि बीच पार्किंग में तेज रफ्तार के साथ आई हरियाणा डिपो की बस से गीतेश सैनी को कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटे को मृतक अवस्था में देखकर मां का बुरा हाल हो गया। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने किसी तरह से मां को संभाला। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर जैसे ही बंगला गांव स्थित गीतेश सैनी के आवास पहुंची तो परिवार के साथ-साथ मोहल्ले में कोहराम मच गया। जिसके बाद परिजन तुरंत प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।
पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
बंगला गांव निवासी गीतेश सैनी एक बहन व एक भाई में सबसे छोटा था। गीतेश बुध बाजार स्थित एक मोबाइल के शोरूम में मोटोरोला कंपनी के मोबाइलों का सेल्समैन था। बताया गया कि गीतेश सैनी ने 10 साल पहले अंशु नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था। उसके परिवार में पत्नी अंशु के अलावा बेटा धानी (8), वासू (6) व देव (1) है। जैसे ही गीतेश की मौत की खबर पहुंची तो पत्नी अंशु व बच्चों का का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पत्नी अंशु तो रात से बार-बार बेहोश हो रही है।
ये भी पढे़ं : Moradabad : IND vs PAK मैच से पहले क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह, टीम इंडिया की जीत के लिए किया हवन-पूजन
