संभल : कड़ी निगरानी और सुरक्षा में 10वीं के परीक्षार्थियों ने दी हिंदी की परीक्षा, खिले चेहरे
संभल, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संभल जिले में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा कड़ी निगरानी एवं सुरक्षा इंतजामों के बीच शुरू हो गई। 77 परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली में हाईस्कूल के 26946 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षार्थियों ने उत्साह के साथ हिंदी विषय की परीक्षा दी। जबकि दूसरी पाली में इंटर के पंजीकृत 24474 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी की थी। 77 परीक्षा केंद्रों पर वॉइस रिकार्डिं सीसीटीवी कैमरे लगाए गए तो परीक्षा केंद्र के साथ-साथ डीआईओएस दफ्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया। जिले से 3 जोन और 14 सेक्टरों में बांटा गया। 6 सचल दल भी नियुक्त किए गए। सोमवार को सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंचने शुरू हो गए। पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से शुरू हुई जो 11.45 बजे तक चली। परीक्षा केंद्रों से बाहर आते परीक्षार्थियों के चेहरे खिले नजर आए।
इस बीच डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया ने संभल के कई परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जरूरी निर्देश दिए। दूसरी पाली में इंटर हिंदी विषय की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी।
ये भी पढे़ं : संभल: हिंदुओं ने घर के दरवाजे पर लिखा 'मकान बिकाऊ' है...मंदिर की जमीन पर कब्जे से खफा
