Ayodhya News : अयोध्या की समस्याओं को लेकर सपा ने सौंपा ज्ञापन
Ayodhya, Amrit Vichaar : समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सोमवार को अयोध्या की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन देने के बाद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है, ऐसी स्थिति में अयोध्या में रहने वाले छात्र कैसे परीक्षा केंद्र तक जाएंगे। पुलिस प्रशासन के लोग सुरक्षा के नाम पर उन्हें अपमानित कर रहे हैं। कहा कि अयोध्या क्षेत्र में जो बीमार पड़ रहा है, उसे अस्पताल तक नहीं पहुंचाया जा सकता है।
भाजपा नेता सेवानिवृत प्रोफेसर की अस्पताल न पहुंच पाने के कारण मृत्यु हो गई। बताया कि शादी विवाह के लिए लोगों ने साल भर पहले से मैरिज लॉन बुक कर रखा है, लेकिन अयोध्या में नाकाबंदी के चलते बारात अयोध्या पहुंच ही नहीं पा रही है। इसके चलते लोग कार्यक्रम टालने पर मजबूर हो रहे हैं। हाल यह है कि अयोध्या में रहने वाले लोगों को बैरिकेडिंग लगाकर घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है, जिससे उनमें गुस्सा है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे अयोध्या में रहने वाले को तकलीफें दूर हो सके। ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, हामिद जाफर मीसम, राकेश पांडे, पार्षद दल नेता विशाल पाल, अर्जुन यादव, अपर्णा जायसवाल, अमृत राजपाल, राम अजोर यादव समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Ayodhya incident : एसयूवी की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरा ट्रैवलर पलटा, 12 घायल
