लखीमपुर खीरी: मुंडन समारोह में आए बुजुर्ग की शारदा नदी में डूबकर मौत, शव बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पलियाकलां, अमृत विचार। पड़ोसी के पुत्र के मुंडन संस्कार में शामिल होने आया एक बुजुर्ग नहाते समय शारदा नदी के गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया। दूसरे दिन शव नदी के एक किनारे उतराता मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 
कोतवाली क्षेत्र के गांव लालपुर ढाका निवासी छत्रपाल (56) वर्ष पुत्र लालता प्रसाद शराब पीने का आदी था। वह रविवार को अपने पड़ोसी के बेटे का मुंडन कराने के लिए अन्य ग्रामीणों के साथ पलिया-भीरा के मध्य बह रही शारदा नदी पर गया था। जहां नहाते वक्त वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। यह देख मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि साथ आए कई ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर नदी में उतारे और उसकी तलाश कराई, लेकिन कोई पता नहीं चल सका था। सुबह उसका शव नदी के किनारे मिला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव बाहर निकाला और उसके परिवार वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवार के लोग शव देख बिलख पड़े। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: खेतों में हिंसक जीव दिखने के बाद ग्रामीणों में तेंदुआ की दहशत

संबंधित समाचार