लखीमपुर खीरी: पैसेंजर ट्रेन के आगे लेटकर अधेड़ ने की आत्महत्या

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

केशवापुर, अमृत विचार। सोमवार सुबह मैलानी से डालीगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से भल्लिया बुजुर्ग रेलवे गेट के पास एक व्यक्ति ने ट्रेन के नीचे लेटकर जान दे दी। मौके पर पहुंची आरपीएफ, जीआरपी और हैदराबाद थाने की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम भल्लिया बुजुर्ग निवासी मनोहर लाल (52) पुत्र सुंदरलाल ने सुबह करीब पौने छह बजे मैलानी से डालीगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन 55087 से भल्लिया रेलवे गेट से करीब 100 मीटर आगे रेलवे ट्रैक पर लेटकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन ड्राइवर ने ट्रेन रोककर घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के चौकी प्रभारी शिवम कुमार यादव, जीआरपी के चौकी प्रभारी विनोद सिंह, हेड कांस्टेबल अनुभव पांडे, प्रदीप कुमार ने शव को रेलवे ट्रैक से हटवाकर ट्रैक खाली कराकर शव हैदराबाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ढकवा चौकी प्रभारी सतीशचंद्र यादव ने पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। 

मृतक मनोहर लाल के तीन लड़के और एक लड़की है, जिसमें छोटे लड़के की शादी अभी नही हुई है। विवाहित दोनों पुत्र कहीं दूर ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। घर पर पत्नी के अलावा छोटा लड़का था। मनोहर लाल काफी समय से तनाव में थे। परिवार वालों ने बताया कि रेलवे गेट के पास बना मकान ग्राम समाज की भूमि पर था, जिसे चकबंदी विभाग के अधिकारियों द्वारा नापजोख की गई थी। ग्रमीणों ने बताया कि शायद बेघर होने का डर सताने लगा होगा, क्योंकि पास ही बनी दूसरी झोपड़ी को तहसील प्रशासन ने पिछले माह हटावा दिया था।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: मुंडन समारोह में आए बुजुर्ग की शारदा नदी में डूबकर मौत, शव बरामद

संबंधित समाचार