बहराइच पुलिस पर आरोपित चालक को बदलने का आरोप, ट्रैक्टर से कुचलकर हुई थी किशोरी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

किशोरी की मां ने डीएम से लगाई इंसाफ की गुहार, कहा- दूसरे ट्रैक्टर और चालक का नाम हादसे में किया शामिल

Bahraich, Amrit Vichar :  जनपद के गोपिया गांव निवासी एक किशोरी की 18 फरवरी को ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर मौत हो गई। हादसे में शामिल ट्रैक्टर ट्रॉली और चालक के स्थान पर पुलिस ने दूसरे ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया और चालक भी दूसरा दिखा दिया। इसका आरोप लगाते हुए सोमवार को महिला ने डीएम से शिकायत की है।

जिले की पुलिस के अजब गजब कारनामे सामने आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला मोतीपुर थाने की पुलिस की तरफ से एक मामले में की गई कार्रवाई में देखने को मिल रहा है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपिया निवासी ऊषा देवी पत्नी बरसाती सोमवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी को शिकायती पत्र देने पहुंची। महिला ऊषा देवी का कहना है कि उनकी बेटी मधु 18 फरवरी को गांव में स्थित नाना के घर साइकिल से जा रही थी, रास्ते में हॉलैंड मॉडल 3230 ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात के नाम केस दर्ज किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि लालपुर गांव निवासी चालक पैकरमा वर्मा और साथ में बनारस वर्मा ट्रैक्टर पर बैठे थे, लेकिन पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया।

बल्कि उसके स्थान पर स्वराज 235 ट्रैक्टर को घटना में शामिल दिखा दिया और यह सब कुछ आरोपितों और घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को बचाने के लिए हुआ। बताया यह भी जा रहा है कि जिस ट्रैक्टर से घटना हुई थी, उसके कागजात सही नहीं थे, वहीं चालक भी दूसरा दिखाकर मौके से ही जमानत दे दी गई थी। परिवार के लोगों ने जिलाधिकारी से नामजद लोगों के नाम शामिल करने और दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेने की मांग की है।

साक्ष्य दें, दर्ज हो जाएगा नाम
मोतीपुर थानाध्यक्ष आरके पाण्डेय ने बताया कि 18 फरवरी को हुए सड़क हादसे में मृतक किशोरी के मामले में परिवार के लोगों ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। अगर साक्ष्य है तो थाने को उपलब्ध करा दें। विवेचना चल रही है। नाम बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले, राम मंदिर से चिढे लोग कुंभ को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं, उन्हें बिहार माफ नहीं करेगा

संबंधित समाचार