कासगंज: बेकाबू ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। ढोलना थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया। युवक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

ढोलना थाना क्षेत्र के गांव बिरसुउआ निवासी भूपेंन्द्र (29) पुत्र बृहम्मा नंद निवासी सोमवार की सुबह बाइक द्वारा अपनी ससुराल क्षेत्र के गांव नगला रज्जी जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक क्षेत्र के गांव गढी चकेरी मार्ग स्थित चकेरी दरवाजे के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे भूपेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भूपेन्द्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। वहीं युवक की मौत की खबर सुन उसके परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: पहले दिन ही हाईस्कूल में 1189 और इंटरमीडिएट में 1731 ने छोड़ी परीक्षाएं

संबंधित समाचार