Bareilly: क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सतर्क, सैन्यकर्मी को लग गई लाखों रुपये की चपत
कैंट, अमृत विचार। सैन्यकर्मी को लिंक भेजकर क्रेडिट कार्ड चालू करने की बात कहकर एक साइबर ठग ने 3 लाख 19 हजार 132 रुपये ऑनलाइन निकाल लिए। जब सैन्य कर्मी को मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड से रुपये निकालने का मेसेज आया, तब उसे इसकी जानकारी हुई । उसने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की। कैंट पुलिस ने शुक्रवार देर रात अज्ञात साइबर तक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना क्षेत्र के 6 एमटीएन डिवीजन प्रोवोस्ट यूनिट में तैनात विनय कुमार शुक्ला ने बताया कि वह मूल रूप से अमेठी के देवरहा तहसील के पूरे टीकाराम बेतवा गांव के निवासी हैं। उन्होंने पिछ्ले साल शहर की आईसीआईसीआई बैंक से एक क्रेडिट कार्ड जारी कराया था। लेकिन उसे चालू नहीं किया था 10 अक्टूबर 2024 को उनके मोबाइल पर बैंक का मेसेज आया कि आप 30 अक्टूबर तक यदि कार्ड चालू नहीं करोगे, तो आपका कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा।
19 अक्टूबर 2024 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। उसने स्वयं को बैंक कर्मचारी बताते हुए कहा, कि आपने अभी तक कार्ड चालू नहीं किया है। हम लिंक भेज रहे हैं। उसे लिंक और एप के माध्यम से कार्ड को चालू कर लीजिए। विनय कुमार ने बैंक में जाकर कार्ड चालू करने की बात कही। लेकिन साइबर ठग ने कहा कि वह बैंक का कर्मचारी है, और आप बैंक के ग्राहक हो, फिर भी आपको बैंक कर्मचारियों पर विश्वास नहीं है।
इस पर उन्होंने साइबर ठग के द्वारा भेजे गए लिंक को खोलकर उसमें अपनी सारी डिटेल भर दी। शाम को करीब 5 बजे उनको बैंक की ओर से एक ईमेल आया, जिसमें बताया गया कि उनके क्रेडिट कार्ड से 3 लाख 19 हजार 132 रुपये का लेनदेन हुआ है। इसके बाद पीड़ित ने कस्टमर केयर नंबर लगाकर सूचना दी। कस्टमर केयर से उन्हें कहा गया कि आप फिक्र मत कीजिए।
3 महीने में जांच के बाद आपको पैसा वापस मिल जाएगा, लेकिन अब तक उनका पैसा वापस नहीं मिला। अब बैंक कर्मचारी उनसे कहते हैं। कि आपने ओटीपी स्वयं दिया है और स्वयं ही आपको क्रेडिट कार्ड की रकम का भुगतान देना पड़ेगा। जबकि कार्ड धारक का कहना है कि उनके पास कोई ओटीपी नहीं आया। और न ही उन्होंने कोई ओटीपी किसी को दिया। मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस अधिकारियों से की। अधिकारियों के निर्देश पर कैंट पुलिस ने शुक्रवार देर रात संबंधित धाराओं में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- Bareilly: लाखों किसानों के खातों में पहुंची सम्मान निधि, क्या आपको मिली?
