रोहिलखंड कैनल क्लब द्वारा बरेली में डॉग शो का आयोजन: कानपुर के 'सुल्तान' ने पाया प्रथम स्थान, जिले का नाम किया रौशन
कानपुर, अमृत विचार। रोहिलखण्ड कैनल क्लब द्वारा IVRI स्टेडियम, बरेली में आयोजित डॉग शो में भारत के कई राज्यों से कई प्रकार की नस्ल के जैसे जर्मन रोफर्ड, ग्रेट डेन, डोगो अर्जेन्टीनों, शितजू, डोवर मैन, केन कोरसो इत्यादि कई विदेशी नस्लों की ब्रीड ने हिस्सा लिया। जिसमें कानपुर के निवासी शशांक मिश्रा का डॉग जो कि डोगो अर्जेन्टीनों ( Dogo Argentino ) प्रजाति का है, ने भी प्रतिभाग किया और प्रथम स्थान (अपनी ब्रीड की कैटेगरी में) प्राप्त करके कानपुर शहर का नाम रोशन किया। सुल्तान ने बेस्ट आफ ब्रीड (BoB) में C.C. (चैलेन्ज सर्टीफिकेट) एवं बेस्ट आफ ब्रीड का खिताब अपने नाम किया।
सुल्तान के मालिक शशांक मिश्रा का कहना है कि उन्होंने सुल्तान के रख-रखाव तथा खान-पान का विशेष ध्यान दिया है। जिसका खर्च काफी महंगा है तथा उसकी ट्रेनिंग पर काफी समय दिया है। इनके ट्रेनर का नाम अनुज वर्मा है जो कि कानपुर निवासी हैं। उनकी मेहनत से ही यह संभव हो सका है।
