Kanpur में हाईवे किनारे मिला नवजात का शव: कपडे़ में लिपटा मिला, वाहन से फेंकने की आशंका, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। चौबेपुर क्षेत्र के भिन्डुरी गांव के निकट हाईवे पर मंगलवार सुबह नवजात शिशु का शव पड़ा देख ग्रामीणों ने मामले सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 
    
मालूम हो कि मंगलवार सुबह भिंडुरी गांव के समीप हाईवे पर मार्ग किनारे एक कपड़े में लिपटा नवजात का शव पड़ा देख ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि जिस स्थान पर शव मिला है, वह आसपास क्षेत्र का नहीं हो सकता। आशंका है कि शिवराजपुर की ओर से आ रहे किसी वाहन से शव यहां फेंका गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में तलवार लहराकर मारपीट का मामला: भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष समेत 13 पर रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार