लखीमपुर खीरी: ग्राम प्रधान समेत तीन के खिलाफ कार्रवाई, एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खमरिया पुलिस ने दो महीने पहले दंपति और उनके परिजनों की पिटाई करने के मामले में ग्राम पंचायत मोहम्मदापुर के ग्राम प्रधान अमित कटियार समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एससी/एसटी एक्ट भी लगाया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
थाना खमरिया के गांव कोरियनपुरवा मजरा मोहम्मदापुर निवासी सोनेकली ने बताया कि घटना 25 दिसंबर 2024 की शाम करीब चार बजे की है। उसकी ग्राम पंचायत मोहम्मदापुर के प्रधान अमित कटियार उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते थे, जिसका उसने विरोध किया। इससे नाराज ग्राम प्रधान ने अपने परिवार के ही सुमित कटियार और सोपान कटियार के साथ मिलकर उसे, उसके पति इतवारी लाल और पुत्री छोटी की बुरी तरह पिटाई की। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।
जब उसने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी तो आरोपी भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। आरोपियों की पिटाई से सोनेकली गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अगले दिन शाम को अस्पताल से छुट्टी होने पर वह थाना गईं और पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने टरकाया और रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
इस पर वह चार दिन पहले पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र के सामने पेश हुई और पूरी बात बताई। आईजी प्रशांत कुमार ने प्रकरण को गंभीरता से लिया और पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि आईजी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: खमरिया में लगी आग, लाखों का नुकसान
