लखीमपुर खीरी: खमरिया में लगी आग, लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

खमरिया, अमृत विचार। खमरिया कस्बे के सियाराम गुप्ता बैटरी वाले के म्यूजिक महल शोरूम में सोमवार देर रात आग लग गई। कुछ ही पल में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते दुकान की पहली मंजिल से दूसरी मंजिल तक पहुंच गई।

शोरूम से उठती आग की लपटें देखकर लोग दहशत में आ गए। लोगों की सूचना पर थाना पुलिस से लेकर दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि एक गाड़ी से आग पर काबू नहीं पाया जा सका, इस पर दूसरी गाड़ी बुलवाई गई। दमकल कर्मी देर रात तक आग पर काबू पाने की जद्दोजहद करते रहे।

बताया जाता है कि आग से शोरूम में मौजूद लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं, घर के अंदर फंसे परिवार के लोगों को सकुशल बाहर निकालने के लिए पुलिस और ग्रामीण लगे रहे। आग लगने की वजह एचटी लाइन के केबल टूटने से हुई स्पार्किंग बताई जाती है।

मौके पर खमरिया थानाध्यक्ष विवेक उपाध्याय पुलिस बल के साथ राहत और बचाव कार्य में लगे रहे। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: महाशिवरात्रि पर रूट डायवर्जन...छोटी काशी गोला में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी

संबंधित समाचार