लखीमपुर खीरी: महाशिवरात्रि पर रूट डायवर्जन...छोटी काशी गोला में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी
महाशिवरात्रि पर भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने उठाया कदम
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। महाशिवरात्रि पर्व बुधवार को है। इसको लेकर छोटी काशी के नाम से विख्यात गोला गोकर्णनाथ में भारी भीड़ उमड़ती है। इस बार भी 70 से 80 हजार श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। भीड़भाड़ को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। मंगलवार की शाम सात बजे से गोला नगर में भारी और छोटे वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। रूट डायवर्जन प्लान मंगलवार की शाम सात बजे से बुधवार की रात 12 बजे तक लागू रहेगा।
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि कस्बा गोला व आस-पास रोड पर मंगलवार की शाम सात बजे से बुधवार की रात 12 बजे तक गन्ने के ट्रक, कमर्शियल वाहन, भारी वाहन गोला नगर में प्रवेश नहीं करेंगे। अलीगंज रोड की ओर से आने वाले गन्ना वाहन ट्रक, ट्रैक्टर- ट्राली, बैलगाड़ी एफसीआई तिराहे भूतनाथ रोड होते हुए तिवारी ढाबा से बाईपास होकर दतेली बाईपास से विकास चौराहा होते हुए मिल की ओर जायेंगे। इसी रास्ते से वापस जायेंगे। लखीमपुर मोहम्मदी व खुटार की ओर से आने वाले सभी गन्ना वाहन दतेली बाईपास होते हुए विकास चौराहा होकर मिल की ओर जायेंगे और इसी रास्ते से वापस जायेंगे। महाशिवरात्रि पर्व पर गोला कस्बे से दूर अस्थायी बस अड्डा मोहम्मदी बाईपास चौराहे पर बनाया गया है। ई-रिक्शा का संचालन भी प्रतिबंधित रहेगा। डायवर्जन अवधि में सदर चौराहा से छोटा चौराहा, शिवम चौराहा तक किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा। केवल श्रद्धालुओं को पैदल जाने की अनुमति रहेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु यातायात पुलिस/ गोला पुलिस प्रत्येक समय उपलब्ध रहेगी। किसी भी प्रकार की जानकारी व असुविधा होने पर एसएचओ गोला मो0 नं0 9454403780, प्रभारी यातायात मो0 नं0 8887019112, एसएचओ कोत0 सदर 9454403784 व यातायात शाखा के कंट्रोल रूम नं0 9454844045 पर किसी भी समय सम्पर्क कर सकते हैं ।
इन मार्गों से निकाले जाएंगे वाहन
- लखीमपुर की ओर से शाहजहांपुर, खुटार, मोहम्मदी की ओर जाने वाले वाहन-रिलायंस पेट्रोल पम्प से गोला नगर में न जाकर बाईपास से वाया मोहम्मदी बाईपास से खुटार, मोहम्मदी /शाहजहांपुर की ओर जाएंगे।
- मोहम्मदी की ओर से आने वाले वाहन मोहम्मदी बाईपास चौराहा से लखीमपुर की ओर वाया रिलायंस पेट्रोल पंप व मोहम्मदी बाईपास चौराहा से खुटार की ओर जाएंगे।
- खुटार से लखीमपुर व मोहम्मदी की ओर से आने वाले वाहन-मोहम्मदी बाईपास चौराहा, रिलायंस पेट्रोल पंप बाईपास से लखीमपुर की ओर जाएंगे।
- अलीगंज से गोला, लखीमपुर, मोहम्मदी की ओर आने वाले वाहन-अलीगंज से आने वाले वाहन नवीन मंडी, एफसीआई गोदाम तिराहा से भूतनाथ रोड होते हुए लखीमपुर व मोहम्मदी की ओर जाएंगे।
- अस्थाई रोडवेज बस अड्डा-उक्त अवधि में रोडवेज बसों का संचालन मोहम्मदी बाईपास (नया बाईपास) स्थित अग्रवाल राइस मिल यार्ड से होगा। कोई भी बस गोला नगर क्षेत्र में प्रवेश नही करेगी।
आगमन मार्ग-पार्किंग स्थल - लखीमपुर की ओर से आने वाले वाहन-पशु बाजार रिलायंस पंप के पास
- अलीगंज की ओर से आने वाले वाहन-मण्डी समिति के अन्दर
- रोडवेज पार्किंग-मोहम्मदी बाईपास स्थित अग्रवाल राइस मिल यार्ड के अन्दर
- खुटार की ओर से आने वाले वाहन-चीनी मिल ट्रक यार्ड के अन्दर
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: बजाज चीनी मिल से गन्ना भुगतान न मिलने पर किसानों में आक्रोश
