लखीमपुर खीरी: बजाज चीनी मिल से गन्ना भुगतान न मिलने पर किसानों में आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। गन्ना पेराई सत्र समापन की ओर है, जबकि बजाज ग्रुप की चीनी मिलों द्वारा पांच दिनों का भुगतान दिये जाने से किसानों में रोष है। राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने तत्काल गन्ना भुगतान कराने के लिए डीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा है।

राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया ने नायब तहसीलदार भानू प्रताप सिंह को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि गन्ना भुगतान के मामले में बजाज ग्रुप के जिम्मेदार अधिकारी अपाहिज साबित हो रहे हैं। पेराई सत्र 2024-25 के खरीदे गन्ने का पेराई सत्र भी समापन की ओर है। चीनी मिल गोला गोकर्णनाथ और खम्भारखेड़ा ने अब तक खरीदे गन्ने का महज पांच दिन का भुगतान कर हाईकोर्ट/सुप्रीम कोर्ट और उत्तर प्रदेश गन्ना आपूर्ति एवं खरीद विनियमन अधिनियम का खुला उल्लंघन कर मखौल बना रहीं  हैं। पांच मार्च तक खम्भारखेड़ा और 15 मार्च तक गोला चीनी मिल की सत्र समापन की सम्भावना जताई जा रही है। उनका कहना है कि किसानों के बीमारी, उनके बच्चों के शादी, विवाह, शिक्षा एवं खेती किसानी के लिए महगे डीजल, पानी, खाद, बीज, कीटनाशक दवायें आदि में धन की आवश्यकता है। 

किसान बैंक एवं महाजन से कर्ज लेकर खर्च चलाकर और कर्जदार बन रहा है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने बजाज ग्रुप की चीनी मिल  खम्भारखेड़ा और गोला गोकर्णनाथ के किसानों से अपील की है कि एक तरफ सरकार गन्ना मूल्य बढ़ाये जाने को लेकर अब तक लॉलीपाप दिखाती रही और गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाया। 

उन्होंने कहा कि किसानों की आस थी कि 22 फरवरी को गोला कॉरीडोर शिलान्यास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने पर कुछ गन्ना भुगतान में तेजी आवश्य आयेगी, किंतु चीनी मिल के जिम्मेदार अधिकारी मुख्यमंत्री से निडर होकर गन्ना भुगतान न कर किसानों का मखौल उड़ाते रहे। इसलिए चीनी मिल गोला और खम्भारखेड़ा को गन्ना सप्लाई न कर अपने नजदीकी चीनी मिल में रिश्तेदारों, मित्रों की गन्ना सप्लाई पर्चियां प्राप्त कर गन्ना सप्लाई कर दें, किंतु अपाहिज लग रही बजाज चीनी मिलों को गन्ना सप्लाई न करें, जिससे संगठन आपके बकाया गन्ना भुगतान की लड़ाई लड़ सके।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: पैसेंजर ट्रेन के आगे लेटकर अधेड़ ने की आत्महत्या

संबंधित समाचार