Ayodhya News : जिम्मेदारों की लापरवाही से मजाक बन गया समाधान दिवस 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रचार-प्रसार के अभाव में नहीं पहुंच पाते हैं लोग, कर्मचारी भी रहते हैं नदारद 

Ayodhya, Amrit Vichar: जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्राम समाधान दिवस में ग्रामीणों के न पहुंचने के चलते बेकार साबित हो रहा है। शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत स्तर पर मंगलवार को समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें गांव से जुड़े विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है और जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का निर्देश है। लेकिन हालत यह है कि सचिव के अलावा बाकी विभाग के कर्मचारी नदारद रहते हैं। 

विकासखंड पूरा बाजार के ग्राम पंचायत सराय चैमल में पंचायत भवन पर मंगलवार को ग्राम समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें सचिव कोमल मिश्रा व पंचायत सहायक के अलावा बाकी कर्मचारी मौजूद नहीं थे। ग्रामीणों की संख्या आधा दर्जन से भी कम थी। गांव के लक्ष्मीप्रसाद, शिव शंकर गिरिजा प्रसाद, आसाराम, हरदेव मौर्या, बलराम मौर्य, नौशाद ने बताया कि समाधान दिवस से लेकर किसी भी कार्यक्रम की सूचना नहीं मिलती है। यही हाल हाल महेशपुर, कर्मा कोडरी, चरेरा, राजेपुर, त्रिहुरा माझा, फतेहपुर मुमताजाबाद, खानपुर, सिरसिण्डा, पिलखावां,सुख्खापुर इटौरा पंचायत भवनपर समाधान दिवसों का रहा।

और जब भड़क गए खण्ड विकास अधिकारी
पंचायत भवन पिलखवां पर समाधान दिवस का प्रधान राघवेंद्र पांडे की अध्यक्षता में आयोजन चल रहा था। जिसमें खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह भी मौजूद थे। खण्ड विकास अधिकारी के समक्ष ग्रामीण छठ्ठीराम ने चकमार्ग की पैमाइश के साथ मिट्टी पटाई की मांग रखी, इसके समाधान के लिए लेखपाल की अवश्यकता पड़ गयी, परंतु लेखपाल देश दीपक मौजूद नहीं थे। बस इसी पर तो बीडीओ भड़क गए और कहा कि कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण जनता की समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हो पा रहा है। उन्होंने समाधान दिवस में उपस्थित न रहने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश जारी किए।

यह भी पढ़ें- अयोध्या: रहस्यमय ढंग से तालाब में हुआ 10 फिट गहरा गड्डा, लाखों की मछलियां हुईं समाहित, जानिए क्या बोले ग्रामीण

संबंधित समाचार