कासगंज: बाजार गए युवक का शव भट्टे के पास मिलने से मचा हड़कंप
कासगंज, अमृत विचार। सिढ़पुरा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव सोमवार की देर शाम मोहनपुर सहावर मार्ग पर भट्टे के समीप बंबा पर मिला। परिजनों में युवक की मौत से कोहराम मच गया। परिजन हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव ठाठी निवासी बॉबी (32) पुत्र अमर सिंह सोमवार की सुबह 10 बजे घर से सिढ़पुरा बाजार गए हुए थे। लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आए। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उसका शव देर शाम लगभग 8:30 बजे मोहनपुर सहावर मार्ग पर भट्टे के समीप बंबा पर मिला। शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी पर अन्य ग्रामीण व परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को बंबा के किनारे डाल दिया है। उसकी मौत उसकी मौत से तीन बच्चे बेटा उमंग (11), ऋतिक (6), जय (4) के सिर से पिता का साया उठ गया। पत्नी सीमा व अन्य परिजन का रो रो कर बुरा हाल था। थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - कासगंज: बेकाबू ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
