बदायूं: एसएसपी ने किया कार्यालय का निरीक्षण, बेहतर कार्य पर किया प्रोत्साहित

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बदायूं, अमृत विचार। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, एसपी देहात डॉ. केके सरोज, सीओ सिटी शक्ति सिंह के साथ कार्यालय की सभी शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। अभिलेखों का अवलोकन के रखरखाव की स्थिति देखी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया। 

निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर की सभी शाखाओं का बारी-बारी से निरीक्षण किया। वाचक कार्यालय, आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, रिट सेल, एलआईयू, डीसीआरबी, आईजीआरएस शाखा, शिकायत प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, मॉनिटरिंग सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, सीसीटीएनएस, फील्ड यूनिट जनसूचना कार्यालय गए। संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद मिले। पुलिस कार्यालय में आने वाले पीड़ित व्यक्तियों के साथ उचित व्यवहार करने, उनकी समस्याएं सुनकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निवारण को निर्देशित किया। जरूरी व्यवस्थाओं और कार्यों का अवलोकन किया गया। अभिलेखों के बेहतर रखरखाव के लिए अधिकारी व कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

बेहतर करने पर इन पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत
वाचक कार्यालय के उर्दू अनुवादक फुरकान अहमद, हेड कांस्टेबिल विनोद कुमार, मोहम्मद सुहेल, आशीष कुमार, रविंद्र वीर सिंह, मोहित कुमार, शिवम तोमर, एसपी सिटी पेशी कार्यालय के हेड पेशी आशीष कुमार, हरिओम, एसपी देहात की पेशी कार्यालय के हेड पेशी बाबू सिंह राणा, उर्दू अनुवादक असजद कदीर को 250-250 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया। इनके अलावा सीओ सिटी के गोपनीय कार्यालय के हेड कांस्टेबिल प्रमोद, सोमवीर, नरेश कुमार को भी 250-250 रुपये दिए गए। सीओ उझानी के गोपनी कार्यालय के उर्दू अनुवादक अफसार सिद्दीकी खां को एक हजार रुपये, देव दीपक, फील्ड यूनिट प्रभारी उपनिरीक्षक संजय यादव, मानवाधिकार प्रकोष्ठ के हेड कांस्टेबिल सुशील कुमार को 500-500 रुपये और सीसीटीएनएस कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवीण कुमार, शारिक को 250-250 रुपये नकद देकर प्रोत्साहित किया गया।

ये भी पढ़ें - बदायूं: किसानों की समस्या नहीं हुई दूर, ग्रामीणों ने रोके पालिका के कूड़ा ले जा रहे वाहन

संबंधित समाचार