बदायूं: किसानों की समस्या नहीं हुई दूर, ग्रामीणों ने रोके पालिका के कूड़ा ले जा रहे वाहन
गांव पटपरागंज के पास नगर पालिका के कूड़ा डलवाने की वजह से धरना दे रहे हैं ग्रामीण
उझानी, अमृत विचार। समस्या को लेकर चल रहा गांव पटपरागंज के ग्रामीण और कांग्रेसियों का धरना 12 वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों के अनुसार उझानी नगर पालिका के कूड़ा डंपिंग की वजह से गांवों में बीमारियां फैल रही हैं। हर समय दुर्गंध आती रहती है। कूड़ा हर समय जलता रहता है। कई बार मांग करने के बाद भी अधिकारियों ने नहीं सुनी तो धरना देने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने मंगलवार को कूड़ा ले जाने वाली गाड़ियां रोक लीं। कहा कि गांव के पास किसी भी हालत में कूड़ा नहीं डलने दिया जाएगा। जमीन और जिंदगी को बचाने को संघर्ष करते रहेंगे।
मंगलवार सुबह धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत यादव ने कहा कि भाजपा सरकार और प्रशासन की संवेदनहीनता से आक्रोशित लोगों ने उझानी नगर पालिका परिषद की कूड़ा ले जाने वाली गाड़ियों को रोककर विरोध दर्ज कराया है। तकरीबन एक घंटे तक कूड़ा गाड़ियों को आगे नहीं जाने दिया गया। प्रदेश सचिव ने कहा कि अभी तो सांकेतिक तौर पर कूड़ा गाड़ियों को आगे जाने से रोका है अगर गांव के पास कूड़ा डलवाना बंद नहीं कराया गया तो ग्रामीण आगे की रणनीति तैयार करके कूड़ा डलवाने पर पूरी तरह से रोक लगा देंगे। कहा कि पटपरागंज में उझानी नगर पालिका द्वारा बनाया गया कूड़ा डंपिंग ग्राउंड बीमारियों का ज्वालामुखी है। इससे पटपरागंज और आसपास के गांवों में संक्रामक बीमारियों का कभी भी विस्फोट हो सकता है। ग्रामीणों की जिंदगी खतरे में है। पालिका गलत तरीके से कूड़ा डाल रही है। जिससे बदबू आने से पूरे गांव का जीना दूभर हो गया है लेकिन चेयरमैन की भाजपाई होने की वजह से प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है। बताया कि उझानी के पास भी नगर पालिका का एमआरएफ सेंटर है जो खाली पड़ा है लेकिन पालिकाकर्मी वहां कूड़ा नहीं डालते।
उझानी से चार किलोमीटर दूर गांव पटपरागंज की आबादी के पास कूड़ा डाला जा रहा है। इसके अलावा उझानी नगर पालिका के नाले के पानी से गांव नरऊ समेत मलिकपुर, अचौरा, मीलाल नगला आदि गांवों की हजारों बीघा जमीन पानी में डूबकर सड़ चुकी है। फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। किसान अपने घर पर ताला डालकर पलायन करने को मजबूर हैं। बच्चे भुखमरी के शिकार हो रहे हैं। प्रशासन ने किसानों की फसल के नुकसान का अभी तक सर्वे भी नहीं कराया है।
धरना के दौरान गांव कुदरतगंज से रामवीर शाक्य, फुलासी से राजेंद्र सिंह, अल्लापुर चमारी की पूर्व प्रधान ममता देवी, पटपरागंज के पूर्व प्रधान बनवारी सिंह यादव, अमर पाल, गोपी कृष्ण यादव, ओमेंद्र यादव, अतुल यादव, प्रदीप सिंह के अलावा आदेश यादव, आशाराम, पुत्तन यादव, अवनीश यादव, राकेश यादव, राजीव यादव, राहुल यादव, बृजेश यादव, मुनेंद्र यादव, सुंदर यादव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बदायूं: फोटो सेशन के दौरान दूल्हे ने की ऐसी हरकत, गुस्से में दुल्हन ने तोड़ी शादी
