रामपुर: बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय, हुआ जलाभिषेक
रामपुर, अमृत विचार: बुधवार तड़के से ही मंदिरों में महाशविरात्रि पर्व पर भक्तों ने जलाभिषेक किया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात रहा। महाशिवारात्रि के पर्व पर मंदिरों में तड़के से ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। सबसे पहले हरिद्वार और ब्रजघाट से जल लेकर आए कांवड़ियों ने मंदिर में पहुंचकर भोले बाबा को जलाभिषेक किया।
उसके बाद धीरे-धीरे करके मंदिरों में जल चढ़ाने वाले भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। उसके बाद भक्तों ने लाइन में लगकर जल चढ़ाया। हाईवे से लेकर मंदिरों तक पुलिस का कड़ा पहरा रहा। भारी वाहनों के लिए रूट डायर्वट किया जा चुका है। जिले से 80 जत्थे कांवड़ लेने गए थे। भमरौआ, पंजाबनगर और रठौंडा मंदिर में पहुंच कर बुधवार तड़के भक्तों ने बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाया।
यह भी पढ़ें- रामपुर: सड़क हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की मौत, परिजनों में कोहराम
