महाशिवरात्रि में कानपुर के आनंदेश्वर, सिद्धनाथ व जागेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़: शिवालयों में गूंज रहे जयकारे, दूध, बेलपत्र से कर रहे अभिषेक
कानपुर, अमृत विचार। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा। बम-बम भोले के जयकारे गूंजने लगे। प्रमुख शिवालयों आंनदेश्वर, जागेश्वर, सिद्धनाथ मंदिर में भक्तों ने गंगाजल से शिवलिंग का जलाभिषेक किया। देर रात मंदिर के पट बंद होने से पहले आरती में शामिल हुए और भोर पहर महाशिवरात्रि पर सबसे पहले शिव शंकर का जलाभिषेक करने के लिए द्वार पर लाइन लगाकर खड़े हो गए।

भजन-कीर्तन करते हुए सुबह पट खुलने का इंतजार किया। रात 10 बजे से ही भक्त लाइन लगाने के लिए मंदिर पहुंचने लगे। बम-बम भोले के जयकारों से मंदिर जाने वाले रास्ते भी गूंजे, डमरू बजाते हुए भक्त मंदिर पहुंचे। इधर, भोर पहर से लेकर लगातार शिव मंदिरों में भक्त बाबा के दर्शन करने के लिए आते रहे। भक्त दूध, बेलपत्र, फूल, माला, दही, मिठाई, धतूरा व जल से बाबा का अभिषेक कर रहे है।

केसा कालानी पत्रकारपुरम रोड पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर को रामेश्वर की तर्ज पर सजाया गया है। देर रात तक मंदिर के बाहर भीड़ रही, लोगों ने खूब सेल्फी ली। रात 12 बजे से भक्त लाइन लगाकर खड़े हो गए। महाशिवरात्रि पर सभी शिव मंदिरों में विशेष पूजा हो रही। शिव मंदिराें के बाहर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मुस्तैद है। इसके साथ ही लगातार कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो रही।

