लखीमपुर खीरी: अवैध खनन कर बालू ला रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बच्चे को कुचला, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी/पलियाकलां,अमृत विचार: शारदा नदी के किनारे से अवैध खनन कर बालू ला रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बुधवार की सुबह एक सात साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

गांव नगला निवासी राम जीवन का पुत्र निहाल (7) शिवरात्रि पर आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिए अन्य साथी बच्चों के साथ गांव के शिव मंदिर पर जा रहा था। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार आ रही अवैध बालू भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे कुचल दिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे आनन- फानन में यह सोचकर सीएचसी पलिया ले आए कि शायद उसमें अभी प्राण बचे हों, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

सूचना पर पहुंची पलिया पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक कैफ आलम पुत्र आबिद के अलावा एजाज पुत्र फजल, असहाब,  आसिफ और आबिद निवासी बड़ागांव अतरिया के कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: शव रखकर जाम लगाने पर मृतक के माता-पिता समेत आठ नामजद, 15 अज्ञात पर एफआईआर 

संबंधित समाचार