शाहजहांपुर: दो लोगों से लूट हुई का खुलासा, गिरोह सरगना की प्रेमिका समेत पांच गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

58,700 रुपये, मोबाइल, आधार कार्ड, दो बाइक बरामद, पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम घोषित

सेहरामऊ दक्षिणी, अमृत विचार। दो लोगों से लूट के मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए अंतर्राजनपदीय गिरोह के सरगना व उसकी प्रेमिका समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूट का 58 हजार 700 रुपये छह मोबाइल और दो बाइक बरामद की है। दो बाइकों में एक बाइक मझिला थाना क्षेत्र से लूटी थी। पुलिस टीम को एसपी ने 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।

एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में मंगलवार की शाम गौरिया गन्ना सेंटर के निकट महिला समेत पांच बदमाशों ने स्वदेश कुमार निवासी फिरोजपुर थाना सेहरामऊ दक्षिणी से 55 हजार 700  रुपये, मोबाइल और ई-रिक्शा चालक से तीन हजार रुपये लूट लिए थे। बदमाशों ने एक और व्यक्ति को लूटने का प्रयास किया था। पुलिस ने स्वदेश कुमार की तरफ से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज की थी। एसपी ने लूट की घटना का खुलासा के लिए थाने की तीन टीमों को लगाया था। थाना प्रभारी उमेश कुमार मिश्रा को बुधवार की सुबह छह बजे सूचना मिली कि लूटपाट करने वाला गिरोह आटाखुर्द जाने वाले मार्ग पर है। पुलिस ने घेराबंदी करके लूटपाट करने वाले महिला समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए बदमाश गुलाम शाबिर निवासी टुरमुखी थाना मझिला जिला हरदोई, धीर सिंह यादव निवासी उल्लापुर, थाना मझिला जिला हरदोई, मोहित सक्सेना निवासी पुरवा पिपरिया थाना शाहाबाद जिला हरदोई, श्याम सिंह निवासी उल्लापुर थाना मझिला जिला हरदोई, कुसुमलता निवासी जरारा थाना बेहटा गोकुल जिला हरदोई है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट का 58 हजार 700 रुपये, छह मोबाइल, दो बाइक, एक आधार कार्ड और जामा तलाशी में तमंचा व कारतूस बरामद किया है। घटना में बरामद एक बाइक हरदोई जिले के मझिला थाना से लूटी थी। आरोपित महिला कुसुमलता की शादी गोण्डा जिले में हुई थी और पति को छोड़कर गिरोह के सरगना गुलाम शाबिर के साथ रहने लगी थी। उसके सरगना से अवैध संबंध थे। पूछताछ के दौरान बदमाशों  ने दो लोगों से नगदी और मोबाइल लूटा था। एक व्यक्ति को लूटने का प्रयास किया था। पुलिस ने सभी बदमाशों का चालान कर दिया। एसपी ने टीम को 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। टीम में प्रभारी उमेश कुमार, उप निरीक्षक अजय वर्मा, महेंद्र सिंह आदि थे।

महिला बैंक में रुपये निकालने वालों पर रखती थी नजर
आरोपित महिला कुसुमलता की शादी गोंडा जिले में हुई थी और किसी बात को लेकर पति को छोड़ दिया था। उसका गिरोह के सरगना गुलाम साबिर अवैध संबंध होने पर गिरोह में शामिल हो गयी थी। महिला गिरोह के सदस्य धीर सिंह के साथ बैंक में जाती थी। वह बैंक के अंदर चली जाती थी और काउंटर पर दिखाते के लिए विड्राल फार्म भरकर देखती थी कि किसने कितने रुपये निकाले है। वह बाहर निकलकर गिरोह के सरगना को फोन करके बाइक नंबर बता देती थी। महिला धीर सिंह के साथ बाइक पर बैठकर उसके पीछे चलकर उसकी लोकेशन बताती थी।

गिरोह के सरगना पर दस मुकदमे है दर्ज
गिरोह के सरगना गुलाम साबिर पर पहले से लूट आदि के धारा के 10 मुकदमें दर्ज है। यह मुकदमें हरदोई, लखीमपुर खीरी जिले में दर्ज है। जबकि अभियुक्त धीर सिंह पर पहले से विभिन्न धाराओं के तीन मुकदमें दर्ज है। पड़ोसी जिले में करीब आठ लूट की घटनाएं कर चुके है। गुलाम साबिर हरदोई जिले से हिस्ट्रीशीटर है। अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में मंगलवार शाम गौरिया गन्ना सेंटर के निकट लूट की घटना में शामिल एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से नगदी, मोबाइल, बाइक आदि बरामद हुई है। -संजय कुमार, एएसपी सिटी

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: फिर मजार के पास निर्माण करने पहुंच गए लोग, हुआ विवाद

संबंधित समाचार