Kanpur में महिला की मौत: तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, हादसे में पड़ोसी गंभीर रूप से घायल, आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर फरार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। हनुमंत विहार थानाक्षेत्र में बुधवार सुबह हमीरपुर-कानपुर रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। महाशिवरात्रि पर पड़ोसी के साथ बाइक से गंगा स्नान करने जा रही डॉकघर में एजेंट की पत्नी को तेज रफ्तार ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित हुई और और महिला टायर के नीचे आकर कुचल गई। वहीं बाइक चला रहा युवक भी घायल हो गया। हादसे के बाद राहगीरों के शोर मचाने पर चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी,तो कोहराम मच गया।
  
अर्रा केडीए कॉलोनी निवासी अनिल निगम डाकघर में एजेंट है साथ ही एलआईसी का बीमा भी करते हैं। उन्होंने बताया कि परिवार में 44 वर्षीय पत्नी अनुपम निगम और बेटा अलौकिक है। अनिल ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर पत्नी पड़ोसी अनमोल तिवारी के साथ बाइक से गंगा नहाने बिठूर जा रही थीं। रास्ते में दासु कुआं के पास हमीरपुर की ओर से आ रहे ओवरलोड ट्रक ने बाइक में साइड से टक्कर मार दी। 

इससे बाइक अनियंत्रित हुई और पत्नी ट्रक के पहिए के नीचे आकर कुचल गई। वहीं पड़ोसी बाईं ओर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। शोर मचते ही चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। इस संबंध में हनुमंत विहार थाना प्रभारी उदय प्रताप ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया था। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: महाशिवरात्रि पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मंदिरों में जगह-जगह रुद्राभिषेक, पुलिस आयुक्त ने जांची सुरक्षा व्यवस्था

 

संबंधित समाचार