Bareilly: 410 दिन बिना अवकाश लिए लापता सिपाही बर्खास्त, लापरवाही करने पर SSP की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: किसी भी अधिकारी से बिना अवकाश लिए पिछले 410 दिन से लगातार अनुपस्थित होने व अपनी सेवाकाल में 1363 दिन गैरहाजिर रहने वाले सिपाही सचिन तोमर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बर्खास्त कर दिया। सिपाही लगातार एक के बाद एक अनुशासनहीनता कर रहा था।

सिपाही सचिन तोमर बिना उच्चाधिकारीगणों को कोई सूचना दिए पुलिस नियमों का उल्लंघन कर अनुपस्थित रहे। सिपाही इससे पूर्व में भी यह सिपाही वर्ष 2020 में ड्यूटी से बिना अवकाश की अनुमति के 180 दिन गायब रहा। साथ ही वर्ष 2022-23 में ड्यूटी से बिना अवकाश लिए 544 दिन लापता रहा। एसएसपी ने कर्तव्यों का सही निर्वहन नहीं करने, अपने कर्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता, अकर्मण्यता, स्वेच्छाचारिता बरते जाने का द्योतक मानते हुए सिपाही सचिन तोमर को पुलिस विभाग के आरक्षी पद से बर्खास्त कर दिया।

यह भी पढ़ें- Bareilly: '50 फीसदी वसूली नहीं हुई तो नीचे से ऊपर तक सब नपेंगे', नगर आयुक्त की चेतावनी

संबंधित समाचार