कानपुर में प्रिंटिंग प्रेस कार्यालय धधका: आग लगने से मची अफरातफरी, दमकल कर्मियों ने पाया काबू, कोई जनहानि नहीं
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में गुरुवार सुबह एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी मच गई। लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पूरा मामला किदवई नगर थानाक्षेत्र का है।

प्रिंटिंग प्रेस कार्यालय धधका
साकेत नगर रेलवे ग्राउंड के सामने ऑफसेट प्रिंटिंग नाम से प्रिंटिंग प्रेस का कार्यालय है। जिसमें छपाई, पोस्टर डायरी, बिल बुक, विजिटिंग कार्ड, लेटर हेड व कलेण्डर समेत अन्य काम होते है। गुरुवार अचानक से आग लग गई। दुकान से धुआं उठता देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी।

आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं
दमकल विभाग की गाड़ी व पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है। आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में नगर निगम की पहल: रमजान में मुस्लिम कर्मचारी बस इतने बजे तक करेंगे ड्यूटी, कर्मियों में खुशी की लहर
