Kanpur से एयर इंडिया की उड़ान अगले माह से संभव... कानपुर एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा ये...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को अकबरपुर के सांसद देवेंद्र सिंह भोले के साथ एयरपोर्ट अधिकारियों की बैठक होगी। बैठक में कोलकाता समेत कई स्थानों के लिए कानपुर से उड़ान का प्रस्ताव आ सकता है। सांसद एयरपोर्ट के विस्तार करने एवं फ्लाइट की संख्या बढ़ाने को भी कह सकते हैं। ऐसा समझा जाता है कि सांसद देवेंद्र सिंह भोले बैठक में कोलकाता की फ्लाइट को जल्द शुरु करने पर मंथन कर सकते हैं। 

ऐसा भी माना जा रहा है कि हैदराबाद की फ्लाइट और बेंगलुरु की फ्लाइट को दैनिक उड़ान की बात हो सकती है। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया की टीम ने कानपुर एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाएं, लैंडिंग, टेकआफ और रनवे की स्थिति का जायजा लिया था लेकिन कानपुर से एयर इंडिया उड़ान भरेगी या नहीं, इस पर कोई जवाब नहीं दिया था। 

सूत्रों का दावा है कि एयर इंडिया अब कानपुर से उड़ान के लिए तैयार है और अगले माह से अपनी सेवाएं देगी। इस संबंध में कानपुर एयरपोर्ट के निदेशक संजय कुमार का कहना है कि गुरुवार को कानपुर देहात के सांसद के साथ बैठक प्रस्तावित है जिसमें एयरपोर्ट के विस्तार समेत कई बिंदुओं पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं से भरा रेलवे स्टेशन, प्रयागराज की मेला स्पेशल ट्रेनों में पहली बार नहीं दिखी भीड़

 

संबंधित समाचार