शाहजहांपुर: गर्रा पुल से लटकती मिली वकील की लाश...एक दिन पहले घर से हुआ था लापता

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में लापता वकील का शव दूसरे दिन गर्रा पुल पर रस्सी के फंदे से लटका हुआ मिला है। जीआरपी और सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वकील की हैंगिंग से मौत हुई है। थाना सदर बाजार में गुमशुदगी दर्ज थी। दो दिन से डिप्रेशन में थे।
  
शाहजहांपुर और बंथरा रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार की सुबह गर्रा पुल पर एक व्यक्ति का शव रस्सी से लटका हुआ था। गेटमैन मोहित कुमार ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी मौके पर पहुंची और घटना स्थल सदर बाजार का होने के कारण सदर बाजार थाना को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक अवनीश सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा। उसका शव प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ था और पुल के गाडर से रस्सी बंधी हुई थी। उसके पैर जमीन को छू रहे थे। उसकी जेब से मोबाइल निकला है और पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। इधर पुलिस ने 45 वर्षीय दिनेश प्रताप सिंह निवासी मदरा खेल थाना सदर बाजार की गुमशुदगी दर्ज की थी। 

पुलिस ने फोटो का मिलान किया तो दिनेश पाल का शव लग रहा था। सूचना पर ब्रिजेंद्र प्रताप सिंह गर्रा पुल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त अपने भाई 45 वर्षीय दिनेश प्रताप सिंह के रूप में की। उन्होंने बताया कि उसके भाई अधिवक्ता थे। वह बुधवार की सुबह 10 बजे घर से निकले थे और किसी से फोन पर बातचीत करते हुए निकले थे। उसके भाई डिप्रेशन में थे। उनकी तलाश कर रहे थे और मोबाइल बंद था। उसने अपने भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वकील की हैंगिंग से मौत हुई है। प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाए है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: स्मार्ट सिटी के सपने को धब्बा लगा रही स्मार्ट रोड की लेटलतीफी

संबंधित समाचार