DM's surprise inspection: बोले, ब्लॉक परिसर का कोई भी कोना न रहे गंदा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichaar : जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने गुरुवार को बनीकोडर ब्लॉक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। अचानक डीएम के ब्लॉक में पहुंचने से हड़कम्प मच गया। डीएम ने मुख्य गेट पर कीचड़ और गन्दा पानी देख बीडीओ को तुरंत साफ सफाई करने के निर्देश दिये। इस दौरान ब्लॉक में खड़े जर्जर आवासों को लेकर उन्होंने पूरा ब्योरा लिया। डीएम के निरीक्षण की जानकारी मिलते ही ब्लॉक के कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया।

जिलाधिकारी ने एसडीएम रामसनेहीघाट राम आसरे वर्मा और बीडीओ डॉ विनय कुमार मिश्रा के साथ ब्लॉक परिसर का निरीक्षण करने के बाद बीडीओ को प्रेरणा केन्टीन दोबारा चालू करने का आदेश दिया। समाज कल्याण कक्ष, प्रमुख कक्ष सभागार आदि स्थानों का डीएम ने गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रांट रजिस्टर भी चेक किया। पुरानी पेंडिंग स्कीमों की धनराशि वापस करने के लिए भी आदेशित किया।

ब्लॉक बाउंड्री से सटी बाहर अवैध रूप से रखी गुमटियों को हटाने का भी निर्देश दिया। डीएम ने साफ सफाई के निर्देश देते हुए कहा कि ऑफिस, कक्षों सहित ब्लॉक परिसर का कोई भी कोना गन्दा नहीं रहना चाहिए। इस मौके पर एडीओ पंचायत शैलेन्द्र दुबे, कोतवाल ओपी तिवारी समेत ब्लॉक के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : नई कंपनी के ऐलान के विरोध में टोलकर्मियों का हंगामा

संबंधित समाचार