रामपुर: नजर नहीं आया रमजानुल मुबारक का चांद, रविवार का होगा पहला रोजा
रामपुर, अमृत विचार। शुक्रवार को रमजानुल मुबारक का चांद नहीं नजर आया, अब रविवार को पहला रोजा होगा और शनिवार को सहरी होगी। जामा मस्जिद चांद कमेटी को जिले में कहीं से रमजान का चांद होने की गवाही भी नहीं मिली। हालांकि देर शाम तक लोग आसमान में चांद देखने का प्रयास करते रहे।
रमजानुल मुबारक की तैयारियां पूरी कर ली गई थीं लेकिन, शुक्रवार की शाम को रमजान का चांद नजर नहीं आया। काजी-ए-शहर सैयद खुशनूद मियां ने बताया कि 28 फरवरी को चांद देखने का एहतमाम किया गया। आसमान में अबर था लिहाजा रमजानुल मुबाकर का चांद नजर नहीं आया और कहीं से कोई तस्दीक भी नहीं मिली। रमजान का पहला रोजा रविवार को होगा। जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सेक्रट्री मुकर्रम रजा खां इनायती ने बताया कि जामा मस्जिद में सवा पारा रोजाना सुनाया जाएगा। मौलाना एहतेशाम उल्लाह खां नमाजे तरावीह में कुरआन मजीद की तिलावत करेंगे। इशा की अजान 8 बजे होगी और रात 8:15 बजे फर्ज नमाज के लिए खड़े होंगे।
ये भी पढ़ें - रामपुर: 133 केंद्रों पर शुरू होगी गेहूं की खरीद...3935 किसानों ने कराया पंजीकरण
