रामपुर: 133 केंद्रों पर शुरू होगी गेहूं की खरीद...3935 किसानों ने कराया पंजीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रामपुर, अमृत विचार। जनपद में गेहूं खरीद 133 केंद्रों पर होगी। सरकार ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 150 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। इस वर्ष गेहूं 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 150 रुपये बढ़ाया गया है। इसको लेकर खाद्य एवं विपणन विभाग की ओर से तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।

खरीद 1 मार्च से 15 जून तक जनपद में आरंभ रहेगी। विभागीय अधिकारी खरीद के लिए भरपूर दावे कर रहे हैं। उनका कहना है कि खरीद के लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। खरीद के लिए एजेंसियों का लक्ष्य आवंटित शासन से आवंटित नहीं किया गया है। वर्ष 2024 में 158 केंद्रों पर खरीद हुई थी। लक्ष्य 1,57,000 टन खरीद का मिला था। पंजीकरण करने के लिए किसानों को खसरा, खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक का विवरण पोर्टल पर भरना होगा। जिन लोगों का पहले से पंजीकरण है उन्हें सिर्फ नवीनीकरण कराना होगा। उधर खरीद को लेकर पुरानी तहसील स्थित खाद्य एवं विपणन कार्यालय में एजेंसियों की बैठक भी हुई। बैठक में सभी को निर्देशित किया गया कि खरीद में लारवाही जरा सी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रिंस चौधरी ने बताया कि गेहूं खरीद को लेकर जनपद में 133 केंद्र बनाए गए हैं। गेहूं बेचने के लिए 3935 किसान पंजीकरण करा चुके हैं। गेहूं खरीद 1 मार्च से 15 जून तक होगी। एजेंसियों का लक्ष्य शासन से निर्धारित नहीं हुआ। खरीद के लिए तैयारियां पूर्ण हैं।

यह बनाए गए हैं खरीद केंद्र
खाद्य विभाग- 16
पीसीएफ-     48
पीसीयू-     27
एफसीआई- 8
मंडी समिति- 3
एनसीएफ-     5
नैफेड-     11
यूपीएसएस- 15
कुल-     133
-----------
यहां इतने किसानों ने कराया पंजीकरण
स्वार-     609
टांडा-     145
बिलासपुर-     1414
सदर-     187
शाहबाद-     487
मिलक-     1093
कुल-     3935

ये भी पढ़ें - रामपुर : आगे चल रहे ट्रक में घुसी कार, दो दोस्तों की मौत...घर के इकलौते चिराग थे दोनों

संबंधित समाचार