संभल: शिवलिंग पूजा पर बेहूदा टिप्पणी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार
बहजोई, अमृत विचार। महिलाओं द्वारा शिवलिंग की पूजा किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने शिव पार्वती सेवा समिति की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
शिवरात्रि के पर्व पर भोलेनाथ की शोभायात्रा निकाली जा रही थी। शिव पार्वती सेवा समिति द्वारा रघुनाथ मंदिर संभल रोड से लक्ष्मी नारायण मंदिर तक शोभा यात्रा की भव्यता को देखते हुए सोशल मीडिया के ग्रुप में आरके गौतम नामक शिक्षक ने महिलाओं द्वारा शिवलिंग की पूजा किए जाने को लेकर अमर्यादित पोस्ट किया। इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट आने लगे। लोग इस पोस्ट पर अपना आक्रोश व्यक्त करने लगे। शिव पार्वती सेवा समिति ने एक इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर तैनात आरके गौतम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने समिति की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश देकर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि समिति की ओर से दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें - संभल जामा मस्जिद की नहीं होगी रंगाई पुताई, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सिर्फ सफाई की दी इजाजत
