अमरोहा : प्रेमी से मिलने जा रही अजमेर की युवती को पुलिस ने रोडवेज की बस से उतारा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गजरौला, अमृत विचार। इंस्टाग्राम पर हुए प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमी की तलाश में अजमेर की युवती अपनी एक साथी के साथ मुरादाबाद जा रही थी। सूचना पर गजरौला पुलिस ने युवती को रास्ते में ही उतार लिया। अजमेर की युवती को गुरुग्राम में नौकरी कर रहे युवक से इंस्टाग्राम पर प्यार हो गया। युवक मुरादाबाद का रहने वाला है।

इसकी जानकारी युवती के परिवार वालों को हुई तो उन्हें युवती को डांट दिया। इससे नाराज होकर युवती अपनी साथी के साथ घर से नाराज होकर चली गई। अजमेर से गुरुग्राम के लिए निकली युवती ने  प्रेमी से फोन से बात की। तब युवक ने मुरादाबाद स्थित अपने घर आने की बात कही। युवती गुरुवार की रात दिल्ली से रोडवेज बस में सवार होकर प्रेमी से मिलने मुरादाबाद जा रही थी। इस बीच उसकी प्रेमी से फोन पर दोबारा बात हुई तो वह घबरा गया। उसने युवती से मुरादाबाद आने से मना किया और बस में सवार किसी दूसरे व्यक्ति से बात करने का दबाव बनाया। युवती ने एक सवारी से बात कराई तो युवक ने उसे सारी कहानी बता दी। साथ ही पुलिस को सूचना देने के लिए कहा। बस में सवार उस व्यक्ति की सूचना पर गजरौला पुलिस अलर्ट हो गई और दोनों युवतियों को चौपला पर उतार लिया। युवती व युवक अलग समुदाय के होने की जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चौपला पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझाकर शांत कराया। एसएसआई बृजेश कुमार ने बताया कि युवती को उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अमरोहा: पहले किशोरी का किया अपहरण...फिर बंद कमरे में लूटी अस्मत

संबंधित समाचार