मुरादाबाद : रमजान, होली-ईद पर सफाई-कानून व्यवस्था व पेयजल का बेहतर हो प्रबंध, AIMIM ने सौंपा ज्ञापन
एआईएमआईएम के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में दिया
मुरादाबाद, अमृत विचार। रमजान, होली व ईद पर लोगों को बेहतर कानून व्यवस्था, सफाई व सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए शनिवार को एआईएमआईएम का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष एडवोकेट मोहिद फरगानी व महानगर अध्यक्ष एडवोकेट वकी रशीद के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचा। मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारी को सौंपा। इसके माध्यम से 2 मार्च से शुरू हो रहे रमजान महीने, होली और ईद के अवसर पर जिले व पूरे प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था, बिजली, पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई अराजकता न फैले इसके लिए सरकार कानून व्यवस्था दुरुस्त करे। सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा न हो। नालियों, सड़कों व गलियों में सफाई व्यवस्था सही रखने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया जाए।
रमजान महीने में सेहरी व इफ्तार के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पूरे महीने में बिजली आपूर्ति में खलल न हो सरकार इसका प्रबंध कराए जिससे गर्मी में रोजेदारों को दिक्कत न हो। प्रतिनिधिमंडल में महमूद अली, खालिद चौधरी, अहतशाम मंसूरी, अतीकुर्रहमान, मोहम्मद फईम, बब्बू, असद नईमी आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिले में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान शुरू, सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी
