मुरादाबाद : रमजान, होली-ईद पर सफाई-कानून व्यवस्था व पेयजल का बेहतर हो प्रबंध, AIMIM ने सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

एआईएमआईएम के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में दिया

मुरादाबाद, अमृत विचार। रमजान, होली व ईद पर लोगों को बेहतर कानून व्यवस्था, सफाई व सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए शनिवार को एआईएमआईएम का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष एडवोकेट मोहिद फरगानी व महानगर अध्यक्ष एडवोकेट वकी रशीद के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचा। मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारी को सौंपा। इसके माध्यम से 2 मार्च से शुरू हो रहे रमजान महीने, होली और ईद के अवसर पर जिले व पूरे प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था, बिजली, पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की। 

उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई अराजकता न फैले इसके लिए सरकार कानून व्यवस्था दुरुस्त करे। सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा न हो। नालियों, सड़कों व गलियों में सफाई व्यवस्था सही रखने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया जाए।

रमजान महीने में सेहरी व इफ्तार के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पूरे महीने में बिजली आपूर्ति में खलल न हो सरकार इसका प्रबंध कराए जिससे गर्मी में रोजेदारों को दिक्कत न हो। प्रतिनिधिमंडल में महमूद अली, खालिद चौधरी, अहतशाम मंसूरी, अतीकुर्रहमान, मोहम्मद फईम, बब्बू, असद नईमी आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिले में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान शुरू, सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी

संबंधित समाचार