मुरादाबाद : जिले में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान शुरू, सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जिले में लगीं 2522 टीमें, 18 मार्च तक चलेगा अभियान

मुरादाबाद,अमृत विचार। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार से समाज में छिपे कुष्ठ रोगियों को खोज निकालने के उद्देश्य से जिले में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान शुरू हुआ।  शनिवार को अपने कार्यालय परिसर से अभियान में प्रचार वाहन को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुलदीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए जन सहभागिता बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि विभाग की टीम घर जाए तो उसका सहयोग करें।  जिससे कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्ति को सही जानकारी मिल सके और सही समय पर उसका इलाज आरंभ हो सके।

जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ. भास्कर अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान 18 मार्च तक चलेगा। इस अभियान में एक आशा व एक पुरुष कार्यकर्ता की टीम घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की खोज करेंगे। इस अभियान के लिए जिले में 2522 टीमों को लगाया गया है। इसमें 2497 टीमें सामान्य जनसंख्या के लिए और 25 टीम में घुमंतु जनसंख्या के लिए बनाई गई है। पांच टीमों पर कार्य के पर्यवेक्षण के लिए एक सुपरवाइजर को लगाया गया है। इस दौरान उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव बेलवाल, डॉ. नितिन यादव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) रघुवीर सिंह, डीसीपीएम चंद्रशेखर, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार,  जिला नाभिक टीम के रामानंद बाजपेई आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : टैक्स बकाया में पांच प्रतिष्ठानों को निगम ने सील किया, कुर्की नोटिस चस्पा

संबंधित समाचार