शाहजहांपुर: प्रेमी की हरकतों से तंग जहरीला पदार्थ खाने वाली महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

11 दिन पहले खाया था जहरीला पदार्थ, ठीक होने के बाद अस्पताल से पहुंची घर

बंडा, अमृत विचार। अवैध संबंधों के चलते 11 दिन पूर्व महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से वह ठीक होकर घर वापस आ गई। प्रेमी दोबारा महिला से मिलने उसके घर पहुंच गया। इसके बाद महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पति ने महिला का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। पति की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कस्बे के एक मोहल्ला निवासी युवक ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी का पड़ोस के गांव के रहने वाले एक युवक से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के नाजायज संबंध होने के चलते उनमें आए दिन मारपीट होती रहती थी । 17 फरवरी की रात करीब आठ बजे जब युवक उसकी पत्नी से मिलने आया तो उसकी बड़ी पुत्री ने युवक को देख लिया और अपने पिता की गैर मौजूदगी में उसके घर पर आने का विरोध किया। इस पर युवक और उसकी पत्नी में विवाद भी हो गया, जिस पर उसकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना पर उसने पत्नी को बंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया था। जहां महिला की हालत में सुधार हो गया था। लेकिन 11वें दिन महिला का प्रेमी उससे मिलने दोबारा से उसके घर पहुंच गया। जिसके बाद शुक्रवार देर रात महिला की संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई।

पति ने महिला की मृत्यु का कारण जानने के लिए बंडा थाने में तहरीर दी। जिस पर बंडा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं युवक की पुत्री ने बताया कि उसकी मां के नाजायज संबंधों के चलते उसके प्रेमी युवक ने उसकी मां से 80 हजार रुपये और सोने की चैन भी ले ली थी, जिसे वापस करने के लिए उसकी मां बात करती थी, तभी दोनों में आए दिन झगड़ा होता रहता था। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी सोनी शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: किसान पर बाघ के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत, नहीं पहुंचे वनकर्मी

संबंधित समाचार