WPL: नेट पर बहाया पसीना, कल जीत के लिए घमासान, आपस में भिड़ेंगी यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

6 मार्च को मुंबई इंडियंस से होगा यूपी वॉरियर्ज का मुकाबला

लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स के बीच होगा। तीन मार्च को होने वाले इस मैच में जीत के लिए शनिवार को यूपी वॉरियर्ज की खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया। टीम का दूसरा मैच 6 मार्च को मुंबई इंडियंस से होगा। मुंबई की टीम भी शनिवार को राजधानी पहुंच गई है।

मैच को लेकर स्टेडियम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मैच के लिए यूपी वॉरियर्ज की टीम दो दिन पहले शहर पहुंच गई थी। इस टीम की खिलाड़ियों ने शनिवार की शाम स्टेडियम पहुंचकर दूधिया रोशनी से नहाए मैदान में अभ्यास किया। हेड कोच जॉन लेविस और कप्तान दीप्ति शर्मा के देखरेख में खिलाड़ियों ने पसीना बहाया। अभ्यास सत्र के दौरान टीम ने फिरकी गेंदबाजों की तैयारियों को परखा। बल्लेबाजों ने कई छक्के लगाए। इस दौरान कप्तान और कोच ने खिलाड़ियों के साथ लंबे समय तक बातचीत की। अभ्यास सत्र में खिलाड़ियों के हौसले बुलंद दिखे। शुक्रवार को राजधानी पहुंची गुजरात जायंट्स की टीम ने शनिवार को आराम किया। रविवार दोपहर मुंबई इंडियंस की टीम और शाम को यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स के खिलाड़ी अभ्यास करेंगी।

मुख्यमंत्री ने दी यूपी वॉरियर्ज को जीत की शुभकामनाएं

यूपी वॉरियर्ज टीम की कप्तान दीप्ति शर्मा और कैप्री स्पोर्ट्स की निदेशक जिनिशा शर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें यहां होने वाले टीम के मैचों के लिए आमंत्रित किया। कैप्री स्पोर्ट्स की निदेशक जिनिशा शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से मिली शुभकामनाओं से काफी उत्साहित हूं। हमारी टीम राजधानी के अपने होम लेग के मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। हमें विश्वास है कि हमारी टीम उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित करेगी।वहीं यूपी वॉरियर्ज की कप्तान दीप्ति शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलना सम्मान की बात थी। हम उनका समर्थन पाकर बेहद खुश हैं, और टीम के लिए उनकी शुभकामनाओं के लिए आभारी व्यक्त करते हैं।

भित्ति चित्र के अनावरण पर मौजूद रहे यूपी वॉरियर्ज के खिलाड़ी

यूपी वॉरियर्स ने किसान भवन में एक भित्ति चित्र (मुरल) बनाने का काम पूरा किया। 5,500 वर्ग फीट के क्षेत्र में फैली दीवार पर बनाई गई यह भित्ति चित्र 6 दिनों में बनकर तैयार हुई है। होप स्टार्ट फाउंडेशन के कलाकारों की ओर से बनाई गई इस कलाकृति के अनावरण के दौरान यूपी वारियर्ज के खिलाड़ियों ने शनिवार को कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। इस अनूठी भित्ति चित्र के अनावरण के अवसर पर यूपी वारियर्ज की खिलाड़ी चिनेल हेनरी, क्रांति गौड़, अलाना किंग, साइमा ठाकोर, वृंदा दिनेश, श्वेता सहरावत, ताहिला मैकग्राथ, सोफी एक्लेस्टोन, पूनम खेमनार और तनुजा लेले (स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच) मुख्य रुप से मौजूद रही। चित्र के माध्यम से टीम ने महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया। इसके बाद टीम के खिलाड़ियों ने शहर के एक ज्वैलर्स शोरूम पहुंचकर आभूषण देखे।

यह भी पढ़ेः दबंगो ने बिजली विभाग की टीम पर किया हमला, जेई सहित तीन लोग घायल

संबंधित समाचार