पुलिस की बेरुखी से परेशान 102 वर्षीया महिला आत्मदाह करने पहुंची विधान भवन, सुरक्षाकर्मियों ने बचाया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

उन्नाव के सफीपुर में दबंगों ने फर्जी बैनामा करा कब्जाई जमीन

लखनऊ, अमृत विचार। विधान भवन के सामने शनिवार को 102 वर्षीया बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे के साथ आत्मदाह करने पहुंच गई। उसकी हरकतों पर संदेह होते ही आत्मदाह निरोधक दस्ते ने पकड़ लिया। उसके पास से ज्वलनशील पदार्थ बरामद कर दारूल शफा पुलिस चौकी लेकर गये।

जहां पूछताछ में सामने आया कि उसकी जमीन पर दबंगों ने फर्जी बैनामा कराकर कब्जा कर लिया है। उसकी सुनवाई उन्नाव पुलिस नहीं कर रही है। हजरतगंज पुलिस ने तत्काल उन्नाव पुलिस संपर्क कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पुलिस के मुताबिक उन्नाव के सफीपुर निवासी खुशीराम 102 वर्षीया मां रामपति के साथ विधान भवन ई-रिक्शे से पहुंचे थे। ई-रिक्शे से उतरे तो उनके हाथ में ज्वलनशील पदार्थ था। दोनों विधान भवन गेट नंबर पांच के पास जाने लगे। संदिग्ध हरकत देख आत्मदाह निरोधक दस्ते ने दोनों को पकड़ लिया। हाथ में लिए पेट्रोल की बोतल छुड़ा ली। 

पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर ली है। पैरवी करने पर उनको व बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि सफीपुर थाने में कई बार शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ। उनके डर से घर छोड़कर रिश्तेदारों के घर पर रहने को मजबूर है। 

इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के मुताबिक उन्नाव पुलिस से संपर्क किया और पूरी जानकारी दी गई। दोनों को कार्रवाई का आश्वासन मिलने के साथ ही उन्नाव पुलिस से पुलिसकर्मियों को बुलाया गया। दोनों को उनके सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि दोनों को किसने भेजा है। अगर किसी ने भेजा होगा तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बोर्ड परीक्षा में पकड़ा गया नकलची, स्मार्ट वॉच से कर रहा था नकल

 

संबंधित समाचार